चौके-छक्कों से ठोके 90 रन, शे होप ने खेली SA20 के इतिहास की सबसे बड़ी पारी, IPL में नहीं मिला था खरीदार

साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के 2025-26 सीजन में प्रिटोरिया कैपिटल्स के बल्लेबाज शे होप ने एक ऐतिहासिक पारी खेली. डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में डरबन सुपर जायंट्स के खिलाफ 16वें मैच में होप ने नाबाद शतक ठोका और SA20 के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. शे होप ने ये पारी ओपनिंग करते हुए खेली और वह 20 ओवर पूरे होने के बाद नाबाद पवेलियन लौटे.

शे होप ने ठोका ऐतिहासिक शतक

शे होप ने इस मैच में 69 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 118 रनों की पारी खेली. जिसके चलते प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाने में कामयाब रही. इसी के साथ शे होप ने SA20 के एक मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उनकी 118 रनों की नाबाद पारी में 9 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे, यानी उन्होंने 90 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे.

View this post on Instagram

A post shared by Pretoria Capitals (@pretoriacapitals)

शे होप से पहले SA20 के एक मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड काइल वेरेयने के नाम दर्ज था. उन्होंने पिछले साल MI के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली थी, वह भी नाबाद रहे थे. लेकिन शे होप ने उनसे 2 रन ज्यादा बनाए और रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दूसरी ओर, शे होप का यह टी20 करियर का 200वां मैच था, जिसमें उन्होंने 195 पारियों में 5,350 रन बनाए हैं और औसत 31.10 का है. इस दौरान उन्होंने अपना चौथा शतक पूरा किया, साथ ही 27 अर्धशतक भी हैं. इस पारी में उन्होंने टी20 करियर में 400 चौके भी पूरे कर लिए, वहीं उनके नाम 244 छक्के दर्ज हैं.

शे होप ने खत्म किया बड़ी पारी का इंतजार

शे होप के लिए ये सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा था. वह शुरुआती 5 मैचों में सिर्फ 88 रन ही बना सके थे. इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर 45 रन ही था. यानी वह एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके थे. लेकिन इस मैच में उन्होंने दमदार वापसी की और तूफानी शतक जड़ा. जो प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए भी एक अहम मौके पर आया, क्योंकि टीम को शुरुआती 5 मैचों में सिर्फ 1 ही जीत मिली है.