‘चीटिंग से जीता भारत….’ Team India की जीत पर Shoaib Akhtar ने उठाए सवाल, बेईमानी के लगाए गंदे आरोप

'चीटिंग से जीता भारत....' Team India की जीत पर Shoaib Akhtar ने उठाए सवाल, बेईमानी के लगाए गंदे आरोप 4

Team India: रविवार की शाम टीम इंडिया (Team India) के नाम रही। सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की भारत सेना ने पाकिस्तान को एक बार फिर से हार स्वाद चखाया। भारत ने कल पाक को 6 विकेट से हराकर सुपर- 4 का पहला मुकाबला अपने नाम किया। भारत ने इस जीत के  साथ ही फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी हुंकार भर दी है।

लेकिन भारत से मिली ये हार पाकिस्तानियों को कुछ रास नहीं आ रही है। इस लिए ही तो पाक के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भारत की जीत पर सवाल उठाए हैं। वैसे तो शोएब अख्तर हमेशा ही अपने विवादित बयानोंं के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की जीत पर सवाल उठाया है। उनका मानना है कि भारत ने बेईमानी करके यह जीत दर्ज की है।

Team India की जीत पर Shoaib Akhtar ने उठाए सवाल

'चीटिंग से जीता भारत....' Team India की जीत पर Shoaib Akhtar ने उठाए सवाल, बेईमानी के लगाए गंदे आरोप 5

पाकिस्तान को एक बार फिर से टीम इंडिया के हाथो मुंह की खानी पड़ी। भारत ने फिर से पाक को पटकनी देते हुए 6 विकेट से मैच में जीत दर्ज की है। लेकिन ऐसा प्रतित हो रहा है कि भारत की ये जीत कुछ लोगो को रास नहीं आ रही है, तभी वह इसे बेईमानी से मिली जीत करार दे रहे हैं। जी हां पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भारत की जीत पर उंगली उठाई है।

अख्तर एक बार फिर से अपने बयान के कारण चर्चा में है। दरअसल उन्होंने कहा कि, “फ़ख़र ज़मान आउट नहीं थे। मैदान में 26 कैमरे लगे थे, लेकिन वे हमें सभी एंगल नहीं दिखाना चाहते थे।” शोएब के इस बयान से पाक की हार की टिस साफ झलक रही है। जिस वह बर्दाश नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma के चौके-छक्कों ने खत्म कर दिया इस घातक ओपनर का करियर, कभी हो रही थी Sehwag से तुलना

एक बार फिर से भारत पाक को पछाड़ा

जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाता है वह हमेशा से ही रोमांचक होता है। दोनो पारंपरिक चीर प्रतिद्वंदी टीमें उस मैच में को जीतने का जी तोड़ प्रयास  करती है। इस बार भी कुछ ऐसा हुआ। एशिया कप में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने सामने थी और भारत ने पाक को पटकनी देते हुए फिर से मैच में बाजी मार ली। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर फाइनल के लिए अपने रास्ते साफ कर लिए हैं।

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पाक के कप्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 172  रनों का लक्ष्य दिया। मैदान पर उतरी सूर्या की युवा सेना ने मैच की शुरुआत से अपना आक्रामक रूप दिखाया और 19वें ओवर में ही 174 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया।

एक बार फिर भिड़ सकते हैं IND vs PAK

टूर्नामेंट में अगर किसी मैच ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी है तो वह भारत-पाक मुकाबला है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया दोनो मैच बेहद रोमांचक रहा। दोनो मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। अब फैंस एक बार और भारत-पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में भिड़ते हुए देख सकती है। फैंस दोनो टीमों को फाइनल में खेलते हुए देख सकते हैं।

दरअसल भारत ने पहले ही पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में 2 अंक अर्जित कर लिए हैं अब अगर भारत कल के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो भारत को सीधा फाइनल की टिकट मिल जाएगी। वहीं पाकिस्तान को अब श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ सुपर- 4 का मैच खेलना है। अगर पाकिस्तान इन दोनो मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही तो फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है।

पाकिस्तान एशिया कप अंक तालिका में किस स्थान पर है?
पाकिस्तान एशिया कप अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

एशिया कप खिताबी मुकाबला कब खेला जाएगा?
एशिया कप खिताबी मुकाबला 28 सितंब खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का मसीहा बना टीम इंडिया का ये मुस्लिम क्रिकेटर, बोला ‘उनसे हमे जरूर हाथ मिलाना चाहिए….’

The post ‘चीटिंग से जीता भारत….’ Team India की जीत पर Shoaib Akhtar ने उठाए सवाल, बेईमानी के लगाए गंदे आरोप appeared first on khelja.