गौतम गंभीर को टी20 वर्ल्ड कप तक सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए कहा, जानिए क्यों?

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर अकसर सोशल मीडिया पर अपने आलोचकों को जवाब देते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने शशि थरूर के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर एक लंबा संदेश लिखा था लेकिन अब गंभीर को सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है. गौतम गंभीर से ये गुजारिश पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने की है. रहाणे ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 खत्म होने तक भारतीय हेड कोच को सोशल मीडिया से दूरी रखनी चाहिए.

रहाणे की गंभीर से गुजारिश

अजिंक्य रहाणे ने क्रिकबज के साथ खास बातचीत में कहा, ‘मेरी एक ही प्रतिक्रिया है कि गौतम गंभीर को सोशल मीडिया से दूर रहना चाहिए. लोग उनके बारे में क्या कह रहे हैं, ये उन्हें ज्यादा नहीं सोचना चाहिए. उन्होंने पूरे करियर में कमाल क्रिकेट खेला है, वो अब हेड कोच हैं जो कि बड़ी जॉब है. मेरा निजी तौर पर मानना है कि उन्हें इन सब चीजों से दूर रहना चाहिए, मैं भी यही करता था. सोशल मीडिया से दूर रहकर टी20 वर्ल्ड कप पर फोकस करना चाहिए.’ बता दें टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 7 फरवरी से होगा.

गंभीर की होती है आलोचना

अगर टीम इंडिया कोई टेस्ट या वनडे सीरीज हार जाए तो उनकी जबरदस्त आलोचना होती है. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली करारी हार के बाद गंभीर के खिलाफ बयानबाजी हुई, जिसके बाद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट किया. हालांकि गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया टी20 फॉर्मेट में कमाल प्रदर्शन कर रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने लगातार तीन मैच जीत लिए हैं. अब ऐसा लग रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम को हराना मुश्किल होगा. अगर टीम इंडिया गंभीर की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड चैंपियन बन जाती है तो वो दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कोच बन जाएंगे.