गौतम गंभीर इतना विवादों में क्यों रहते हैं? जानें TV9 के सवाल पर राजीव शुक्ला का जवाब

कांग्रेस सांसद और बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला TV9 भारतवर्ष के स्पेशल प्रोग्राम 5 Editors में शामिल हुए. इसमें उन्होंने गौतम गंभीर को लेकर चल रही तमाम अटकलों और विवादों पर खुलकर अपनी बात रखी है. उनसे सवाल किया गया कि गौतम गंभीर अक्सर विवादों में क्यों रहते हैं और उनकी टीम में अनबन, लॉबिंग और खिलाड़ियों की नाराज़गी की खबरें क्यों सामने आती रहती हैं?

इस पर शुक्ला ने साफ कहा, खेल में हार-जीत होती रहती है. कोई भी टीम हमेशा नहीं जीतती. उन्होंने कहा कि असल में किसी न किसी मुद्दे की जरूरत होती है और कुछ लोगों ने गौतम गंभीर को निशाना बना रखा है. राजीव शुक्ला ने कहा कि टीम का कोई भी खिलाड़ी नाराज नहीं है और ड्रेसिंग रूम का माहौल पूरी तरह से ठीक है. उन्होंने कहा कि टीम के भीतर किसी तरह की कोई नाराजगी या विवाद नहीं है और सब कुछ अच्छा है.

गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम ने कई मैच जीते

उन्होंने यह भी कहा कि गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम ने कई मैच जीते हैं. हर कोच के साथ हार-जीत चलती है. हर हार के लिए कोच को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. गौतम गंभीर का किसी भी खिलाड़ी या टीम सदस्य से कोई विवाद नहीं है. टीम के अंदर अच्छा माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस की हार का कारण क्या, पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए? TV9 के स्पेशल प्रोग्राम में राजीव शुक्ला ने दिए बेबाक जवाब

हमें सरकार की अनुमति मिलेगी तो जाएंगे

पाकिस्तान के साथ भारत में नहीं खेलेंगे पर बाहर खेल सकते हैं, ऐसा क्यों? राजीव शुक्ला ने कहा, हमारी पॉलिसी है कि बिना सरकार की अनुमित से कोई दौरा नहीं करते. अगर सरकार रोक देती है तो हम उसे फॉलो करते हैं. अगर हमें सरकार की अनुमति मिलेगी तो जाएंगे वरना नहीं. इसलिए हम थर्ड वेन्यू में जाते हैं. जैसे कि दुबई में खेलते हैं.

पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए या नहीं?

इस पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, हम खेल ही रहे हैं. कोलंबो में मैच है. क्रिकेट में राजनीति नहीं लानी चाहिए. मेरी हाथ जोड़कर विनती है. ये माहौल मीडिया में मनाया जाता है फिर सोशल मीडिया पर हवा बनती है. कांग्रेस के नेता कहते हैं पहलगाम और लाल किले की घटना के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट नहीं होना चाहिए?