गंभीर-अगरकर को हटाना होगा… वायरल पोस्ट पर नवजोत सिंह सिद्धू का फूटा गुस्सा, लगा दी क्लास

टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू सोशल मीडिया पर चर्चाओं में आ गए. दरअसल, एक बयान फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने बीसीसीआई से गौतम गंभीर और अजीत को अगरकर को हटाने की मांग की है. इस दावे पर अब नवजोत सिंह सिद्धू का बयान सामने आया है.

वायरल पोस्ट पर फूटा सिद्धू का गुस्सा

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू एक फेक पोस्ट का शिकार बने हैं. जिसमें सिद्धू के नाम से एक झूठा बयान जोड़ा गया. जिसमें दावा किया जा रहा है कि सिद्धू ने कहा, ‘अगर भारत को 2027 वर्ल्ड कप जीतना है तो बीसीसीआई को जल्द से जल्द अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को हटाकर रोहित शर्मा को दोबारा पूरे सम्मान के साथ कप्तान बना देना चाहिए.’ बयान को वायरल होता देख नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और इस दावे को खारिज कर दिया.

नवजोत सिंह सिद्धू ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने कभी भी ऐसा नहीं कहा, झूठी खबरें मत फैलाओ, मैंने ऐसा कभी नहीं सोचा. तुम्हें शर्म आनी चाहिए.सिद्धू का ये पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है. बता दें, ये पहला मौका नहीं है, सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर मशहूर हस्तियों के नाम पर झूठे बयान वायरल हो जाते हैं. सिद्धू के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.

62 साल के हुए नवजोत सिंह सिद्धू

आज यानी की 20 अक्टूबर को नवजोत सिंह सिद्धू अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धि अपने दौर में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं. वह क्रिकेट के अलावा राजनीति की पिच पर भी बैटिंग कर चुके हैं. नवजोत सिंह सिद्धू का जन्म 20 अक्तूबर 1963 को पंजाब के पटियाला जिले में हुआ था. उन्होंने साल 1983 से लेकर 1999 तक टीम इंडिया के लिए खेला. वहीं, साल 2001 में नवजोत सिंह सिद्धू ने बतौर कमेंटेटर अपने करियर की शुरूआत की और फिर साल 2004 में उनकी राजनीतिक पारी शुरू हुई.