क्या रोहित शर्मा T20 इंटरनेशनल से संन्यास लेंगे वापस? सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने को हुए तैयार

Rohit Sharma ready to play in Syed Mushtaq Ali Trophy: रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतते ही T20 इंटरनेशनल से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था. लेकिन, अब उनका नया कदम, उनके T20I में संन्यास से वापसी की ओर इशारा कर रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट है कि रोहित शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉक आउट मुकाबले में खेलने की इच्छा जताई है. वो T20 फॉर्मेट में ही खेले जाने वाले इस टूर्नामंट में खेलने को लेकर तैयार हैं. तो सवाल है रोहित का इरादा क्या है?

मुंबई के लिए खेलेंगे SMAT के नॉकआउट- रिपोर्ट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉक आउट मुकाबले 12 से 18 दिसंबर के बीच खेले जाने हैं. मुंबई की टीम ने लीग स्टेज पर दमदार प्रदर्शन करते हुए अब तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं. ऐसे में उसका नॉकआउट खेलना तय है, जहां उसे रोहित शर्मा की सेवाएं भी मिलती दिख सकती है.

रोहित शर्मा फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रहे हैं. वनडे सीरीज 6 दिसंबर को खत्म हो रही है, जिसके बाद रोहित मुंबई के लिए नॉकआउट मुकाबले में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.

रोहित ने SMAT में खेलने की जताई इच्छा- MCA सूत्र

टाइम्स ऑफ इंडिया ने मुंबई क्रिकेट एसोसिशन के सूत्रों के हवाले से भी ये खबर कन्फर्म की है. TOI को मुंबई क्रिकेट एसोसिशन के सूत्रों ने बताया कि रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉक आउट मुकाबले में खेलने की इच्छा जताई है.