कौन हैं Team India के Raghu Raghavendra? जिनके पैर छूकर Tilak Verma ने लिया मेडल

Raghu Raghavendra

रघु राघवेंद्र (Raghu Raghavendra): भारतीय टीम इस समय एशिया कप में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही शानदार है। भारतीय टीम ने अपने अभियान के दौरान हर एक मैच में शानदार जीत हासिल की है और सभी खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए शानदार जीत हासिल की और इस जीत के बाद भारतीय टीम ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।

इसके बाद जब टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम में पहुंची तो अवॉर्ड का वितरण हुआ और इम्पैक्ट प्लेयर का अवॉर्ड तिलक वर्मा को मिला। तिलक वर्मा को यह अवॉर्ड सपोर्ट स्टाफ के रघु राघवेंद्र (Raghu Raghavendra) ने दिया। रघु राघवेंद्र (Raghu Raghavendra) पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम के साथ जुड़े हुए हैं और उनकी वजह से भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि, ये रघु राघवेंद्र कौन हैं और भारतीय टीम के लिए इनका क्या योगदान है।

कौन हैं Raghu Raghavendra?

Who is Team India's Raghu Raghavendra? Tilak Verma touched his feet to receive his medal.
Who is Team India’s Raghu Raghavendra? Tilak Verma touched his feet to receive his medal.

पिछले कुछ सालों से रघु राघवेंद्र (Raghu Raghavendra) को भारतीय ड्रेसिंग रूम में देखा जा रहा है और इनके बारे में यह तक कहा जाता है कि, कोच कोई भी रहे लेकिन ये भारतीय टीम के साथ जुड़े रहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रघु राघवेंद्र भारतीय सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा हैं और इनकी भूमिका ट्रेनिंग सेशन के दौरान बढ़ जाती है।

ये भारतीय टीम के साथ बतौर थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं और इनकी वजह से भारतीय टीम की बल्लेबाजी में लगातार सुधार देखने को मिला है। इन्हें साल 2011 में इस पद के लिए नियुक्त किया गया था और ये लगातार तब से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, गिल उपकप्तान, तो अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी

विराट-रोहित जैसे खिलाड़ियों को कराई प्रैक्टिस

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ रघु राघवेंद्र (Raghu Raghavendra) को साल 2011 में जोड़ा गया था और इसके पहले 2008 से लेकर 2011 तक ये नेशनल क्रिकेट अकादमी में थ्रोडाउन विशेषज्ञ के तौर पर काम कर रहे थे। रघु साइड आर्म से तेज बॉल फेंकते हैं और बल्लेबाजों को अभ्यास कराते हैं। इन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ बहुत काम किया है और आज जो दोनों ही बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का सामना बेखौफ होकर करते हैं उसके पीछे रघु की मेहनत है। इन खिलाड़ियों ने कई बार खुले शब्दों में यह कहा है कि, रघु राघवेंद्र (Raghu Raghavendra) की वजह से उनकी बल्लेबाजी में सुधार हुआ है।

तिलक वर्मा ने छूए Raghu Raghavendra के पैर

एशिया कप सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए तिलक वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाई। वर्मा ने उस मैच में खेलते हुए 19 गेदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली और इस पारी की वजह से भारतीय ड्रेसिंग रूम के द्वारा इन्हें ‘इम्पैक्ट प्लेयर‘ का अवॉर्ड दिया गया। तिलक को यह अवॉर्ड रघु राघवेंद्र (Raghu Raghavendra) ने दिया और जब तिलक अवॉर्ड लेने आए तो इन्होंने रघु के पैर छूए।

FAQs

Raghu Raghavendra किस पद पर कार्यरत हैं?
Raghu Raghavendra भारतीय टीम के साथ थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं।
तिलक वर्मा ने एशिया कप सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ कितने रन बनाए थे?
तिलक वर्मा ने एशिया कप सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ 19 गेदों में 30 रन बनाए थे।
एशिया कप सुपर 4 में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला किसके खिलाफ खेला था?
एशिया कप सुपर 4 में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था और इस मैच में 6 विकेटों से जीत हासिल की थी।

इसे भी पढ़ें – New Zealand के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, Mumbai Indians और RCB से खेले 2-2 खिलाड़ियों को मिला मौका

The post कौन हैं Team India के Raghu Raghavendra? जिनके पैर छूकर Tilak Verma ने लिया मेडल appeared first on khelja.