आर अश्विन रिटायरमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अश्विन को कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है और अकसर उनपर आरोप लगते हैं कि वो रोहित और विराट के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. एक ऐसा ही सोशल मीडिया पोस्ट एक बार फिर वायरल हुआ जिसके बाद अश्विन ने विराट कोहली को ही फोन कर दिया. एक पोस्ट में आरोप लगाया गया कि आर अश्विन ने दोबारा विराट कोहली पर हमला करते हुए रोहित शर्मा को बेहतर टी20 खिलाड़ी बताया है. इसके बाद अश्विन ने उसी पोस्ट पर जवाब दिया कि उन्होंने विराट कोहली से बात कर ली है और इसकी वजह से दोनों के बीच का बॉन्ड और स्ट्रॉन्ग हुआ है.
अश्विन ने विराट को किया फोन
विराट कोहली और आर अश्विन का रिश्ता काफी पुराना है, दोनों ने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और उनकी कप्तानी में अश्विन हमेशा नंबर 1 स्पिनर रहे. यही वजह है कि जैसे ही अश्विन पर ऐसे आरोप लगे तो उन्होंने तुरंत विराट को फोन कर दिया. अश्विन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैंने अभी विराट से इनडायरेक्ट हमले को लेकर चिंता जताई और सोशल मीडिया पर इस तरह की सनसनीखेज फैन वॉर देखकर हम दोनों खूब हंसे. हमें एक-दूसरे से जुड़ने और बात करने का मौका देने के लिए शुक्रिया.’
Just spoke to Virat about Rajiv1841s concern on the indirect attack and we both had a good laugh about how social media works on such click baity fan wars.
Thanks for giving us a reason to bond and talk.
https://t.co/0tXfxoNM6y
— Ashwin
(@ashwinravi99) January 29, 2026
सोशल मीडिया पर चलता रहता है फैन वॉर
सोशल मीडिया पर फैंस के बीच जंग कोई नई बात नहीं है. अकसर लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को लेकर इंटरनेट पर पोस्ट करते रहते हैं. रोहित और विराट कोहली के फैंस के बीच अकसर दिखाई देती है. दोनों ही पक्ष कमेंट या ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ते. धोनी और कोहली के फैंस के बीच भी ऐसा ही है. हालांकि ये खिलाड़ी आपस में बहुंत ही अच्छे दोस्त हैं. कुछ ऐसा ही अश्विन और विराट के मामले में भी है.
विराट करेंगे जुलाई में वापसी
विराट कोहली की बात करें तो वो दोबारा लंदन लौट गए हैं. ये खिलाड़ी भारत के लिए अब जुलाई में खेलते दिखेंगे. दरअसल विराट ने टी20 और टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. ये खिलाड़ी अब वनडे फॉर्मेट में खेलता है और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जुलाई में होनी है. इससे पहले वो आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते दिखेंगे.

(@ashwinravi99) January 29, 2026