कोहली पर मांजरेकर के बयान, पंत की देरी, सिराज का चयन और वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट जगत इन दिनों कई महत्वपूर्ण घटनाक्रमों का गवाह बन रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया से जुड़ी अहम खबरें सामने आई हैं. संजय मांजरेकर ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर एक विस्फोटक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोहली ने वनडे जैसे आसान फॉर्मेट को चुना, जबकि टेस्ट क्रिकेट ही असली परीक्षा है. यह बयान उस वक्त आया है जब कोहली ने पिछले साल टेस्ट से संन्यास लिया था. दूसरी ओर, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल किया गया है. विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ उन्होंने 10 ओवर में 58 रन देकर चार विकेट झटके. हालांकि, उनके महंगे साबित होने की समस्या पर काम करने की जरूरत बताई गई है. देखें वीडियो