Navjot Singh Sidhu post for Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली की हालिया वनडे सीरीज में धमाकेदार फॉर्म ने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को काफी प्रभावित किया है. हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उनका बल्ले जमकर चला, जहां 2 मैचों में उन्होंने 200 से ज्याद रन बटोरे. इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसने विराट कोहली के फैंस को भी इमोशनल कर दिया.
सिद्धू ने विराट को लेकर किया ये पोस्ट
नवजोत सिंह सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली की बल्लेबाजी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में दिल छू लेने वाली बात लिखी. नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा कि भगवान मुझे एक विश मांगने का मौका दे तो वह विराट से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लेकर लाल गेंद का खेल दोबारा खेलने की प्रार्थना करेंगे. उनके मुताबिक, इससे 1.5 अरब भारतीयों को सबसे ज्यादा खुशी मिलेगी. सिद्धू ने कोहली की फिटनेस की तारीफ करते हुए उन्हें ’24 कैरेट सोना’ करार दिया और कहा कि उनकी फिटनेस 20 साल के युवा जैसी है.
View this post on Instagram
बता दें, 37 साल के कोहली ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया था, जो उनके करियर का सबसे पसंदीदा फॉर्मेट माना जाता था. यह फैसला इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम के ऐलान से ठीक पहले आया था. संन्यास का मेन कारण ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रही, जहां कोहली लगातार ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों का पीछा करते नजर आए थे. पर्थ में सीरीज के पहले मैच में उन्होंने शतक जरूर लगाया, लेकिन उसके बाद वह पूरी सीरीज जूझते हुए नजर आए थे.
वनडे सीरीज में जमकर चला बल्ला
हालांकि, संन्यास के बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनका बल्ला फिर से बोलने लगा है. वनडे में वह लगातार शतक ठोक रहे हैं, जो उनकी शानदार वापसी का संकेत है. हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक ठोका था. इस दौरान विराट ने ये भी कहा था कि उनका फोकस अब सिर्फ वनडे क्रिकेट पर है. ऐसे में टेस्ट फॉर्मेट में उनकी वापसी अब ना के बराबर ही है.