कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 में अहमदाबाद में होंगे. नवंबर में इसका आधिकारिक ऐलान हो जाएगा. भारत के किसी शहर में दूसरी बार इन खेलों का आयोजन होगा. इससे पहले साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स दिल्ली में आयोजित हुए थे. मेजबानी पर अंतिम फैसला 26 नवंबर को ग्लास्गो में कॉमनवेल्थ गेम्स की आम सभा की बैठक में लिया जाएगा जो अब सिर्फ औपचारिकता नजर आ रहा है. आइए आपको बताते हैं कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मेडल जिताए हैं.
कॉमनवेल्थ गेम्स का टॉप भारतीय खिलाड़ी
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को सबसे ज्यादा मेडल जिताने वाले खिलाड़ी जसपाल राणा हैं. इस खिलाड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 15 मेडल जीते हैं. राणा के नाम 9 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल हैं.कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडल जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल हैं. इस खिलाड़ी ने कुल 13 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें 7 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
अंजलि भागवत का भी रहा है जलवा
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली महिला खिलाड़ी अंजलि भागवत हैं. इस शूटर ने कुल 10 मेडल जीते हैं. जिसमें 6 गोल्ड, 3 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.शूटर विजय कुमार ने कॉमनवेल्थ खेलों में 8 मेडल जीते हैं. उन्होंने 4 गोल्ड, 2 रजत और 2 कांस्य पदक अपने नाम किए थे. शूटर संजीव राजपूत ने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल के साथ 7 पदक जीते हैं.
कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का प्रदर्शन
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के प्रदर्शन की बात करें तो वो काफी अच्छा रहा है. भारत ने इन खेलों में कुल 564 मेडल जीते हैं. भारत ने कुल 203 गोल्ड अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 190 सिल्वर और 171 ब्रॉन्ज मेडल भी भारत के एथलीटों ने जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे ज्यादा 2596 मेडल जीतने वाला देश है. इस देश ने 1001 गोल्ड अपने नाम किए हैं. इंग्लैंड ने 773 गोल्ड समेत 2322 मेडल जीते हैं. कनाडा ने 510 गोल्ड समेत कुल 1647 मेडल जीते हैं.