हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेस 2025 में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. पाकिस्तान को धूल चटाकर टीम ने टूर्नामेंट में धमाकेदार एंट्री मारने वाली भारतीय टीम को दूसरे दिन लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा. पूल-सी में कुवैत से मिली हार के बाद बॉल राउंड में यूएई और नेपाल ने भी भारत को करारी शिकस्त दी. तीन लगातार हार ने भारत को क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया, और अब बॉल स्टेज में आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ बचा है.
कुवैत से 27 रनों की हार
पूल-सी का निर्णायक मुकाबला कुवैत के खिलाफ था, जहां जीत भारत के लिए जरूरी थी. कुवैत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 106 रन ठोके. जवाब में भारत की पूरी टीम महज 79 रन पर 6 विकेट खोकर सिमट गई. कुवैत के यासीन पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट सिर्फ 23 रन देकर चटकाए. इस हार से पूल में कुवैत पहले और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर रहे, जबकि भारत तीसरे नंबर पर खिसककर बॉल राउंड में पहुंचा.
यूएई ने 4 विकेट से दी मात
बॉल स्टेज के पहले मैच में यूएई ने भारत को फिर निराश किया. अभिमन्यु मिथुन ने 16 गेंदों पर तूफानी 50 रन (स्ट्राइक रेट 312.50) और दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों पर 42 रन (स्ट्राइक रेट 300) ठोके, जिससे भारत 6 ओवर में 108 रन तक पहुंचा. लेकिन यूएई के खालिद शाह ने 14 गेंदों पर ही 50 रन जड़कर मैच पलट दिया. यूएई ने 4 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं.
नेपाल से मिली बड़ी हार
दिन का आखिरी मुकाबला नेपाल के खिलाफ था, जो भारत के लिए सबसे बुरा साबित हुआ. नेपाल ने बिना विकेट खोए 6 ओवर में 137 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत की पारी शुरू होते ही ढह गई और टीम सिर्फ 45 रन पर 6 विकेट गंवाकर ऑलआउट हो गई. नेपाल के राशिद खान ने कमाल किया, पहले 17 गेंदों पर 55 रन ठोके, फिर गेंद से 3 विकेट सिर्फ 7 रन देकर लिए. 92 रनों का अंतर इस टूर्नामेंट में अब तक की सबसे बड़ी हारों में से एक है. भारत का बॉल राउंड में आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ होगा. यह मैच सम्मान बचाने और आत्मविश्वास वापस लाने का मौका है. ये मुकाबला 9 नवंबर को खेला जाएगा.