कुवैत के बाद UAE जैसी छोटी टीम ने भी भारत को हराया, हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस में हुआ बुरा हाल

हॉन्ग कॉन्ग इंटरनेशनल सिक्सेस 2025 का आगाज भारतीय टीम ने शानदार तरीके से किया था. टूर्नामेंट की शुरुआत में पाकिस्तान जैसी मजबूत प्रतिद्वंद्वी को हराकर भारत ने सबको प्रभावित किया, लेकिन दूसरे ही दिन किस्मत ने करवट ले ली. पूल-सी के एक और मुकाबले में कुवैत से हार झेलने के बाद, बॉल राउंड के पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत को चौंका दिया. मिशन रोड ग्राउंड, मॉन्ग कॉक पर खेले गए इस थ्रिलिंग मुकाबले में यूएई ने एक बड़े टारगेट का पीछा करते हुए भारत को 4 विकेट से मात दी.

खराब शुरुआत भारत को पड़ी भारी

दोनों टीमों के बीच खेले गए 6-6 ओवर के इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, जो शायद उनके लिए सही साबित हुआ. भारत की जल्दी विकेट खोने से मुश्किल बढ़ गई. ओपनर भरत चिपली सिर्फ 4 रन बनाकर नीलांश केस्वानी की गेंद पर कैच आउट हो गए. अगली ही गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी खाता भी नहीं खोल सके और नीलांश केस्वानी का शिकार बने. फिर तीसरे विकेट के लिए प्रियांक पंचाल भी सिर्फ एक गेंद का सामना करके आउट हो गए, जिससे भारत का स्कोर 1.4 ओवर में महज 12/3 पर सिमट गया. लग रहा था जैसे पूरी टीम जल्दी ढेर हो जाएगी.

लेकिन अभिमन्यु मिथुन और दिनेश कार्तिक ने टीम की वापसी करवाई. अभिमन्यु मिथुन ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 16 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. दूसरे छोर पर दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों पर 42 रन जड़े, जिसमें उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. जिसके चलते भारतीय टीम 6 ओवरों में 3 विकेट पर 107 रन बनाए. लेकिन ये टारगेट यूएई की टीम के सामने छोटा साबित हुआ.

यूएई ने गेंदबाजों की लगाई क्लास

इस टारगेट के जवाब में यूएई की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. यूएई के कप्तान खालिद शाह ने सिर्फ 14 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. जिसमें 4 चौके और 5 बड़े छक्के देखने को मिले. वहीं, सगीर खान ने भी 11 गेंदों पर 31 रन ठोकर मैच को यूएई की ओर मोड़ दिया. इसके बाद मुहम्मद अरफान ने 5 गेंदों पर 20 रन ठोकर टीम को को जीत तक पहुंचाया. यूएई ने इस टारगेट को 5.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.