टीम इंडिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन नहीं बचा सकी. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 518 रन पर अपनी पारी घोषित की थी. लेकिन वेस्टइंडीज की पहली पारी इसके जवाब में 248 रन ढेर हो गई. यानी वह भारत से 270 रन पीछे रह गई और उसे एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. वेस्टइंडीज के इस खराब प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह कुलदीप यादव की जादुई गेंदबाजी रही, जिन्हें विंडीज बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने नहीं दिया.
कुलदीप यादव ने बल्लेबाजों का किया बुरा हाल
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया. वह मुकाबले की पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने इस पारी में 26.5 ओवर फेंके और 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5वीं बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया. खास बात ये रही कि उनके टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल भी वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में आया था. यानी कुलदीप ने 7 साल के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा दोहराया है.
कुलदीप यादव ने इस पारी के दौरान कई अहम विकेट चटकाए. उनका पहला शिकार एलिक एथेनाज बने, जो 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, शे होप का विकेट भी कुलदीप ने हासिल किया, जो 36 रन बनाकर खेल रहे थे. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन कुलदीप इस साझेदारी का अंत करने में कामयाब रहे. इसके बाद उन्होंने टेविन इमलाच, जस्टिन ग्रीव्स और जेडन सील्स का भी विकेट अपने नाम किया.
ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज
बता दें, कुलदीप यादव दुनिया के सिर्फ दूसरे बाएं हाथ के कलाई वाले स्पिनर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है. उनके अलावा दिग्गज जॉनी वार्डले ही ऐसा कर सके हैं. हालांकि, जॉनी वार्डले ने ये कारनामा 28 टेस्ट मैचों में किया था और कुलदीप ने 15 मैचों में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली है.