कुर्सियां तोड़ी, बोतल फेंकी… कोलकाता में लियोनेल मेसी के फैंस का बवाल, इस वजह से स्टेडियम में फूटा गुस्सा

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 3 दिन के भारत दौरे पर हैं. उनके दौरे की शुरुआत कोलकाता में हुई. मेसी यूनाइटेड नेशंस के चाइल्ड ऑर्गेनाइजेशन UNICEF के ब्रांड एम्बेसडर हैं, इसके तहत वह भारत मेंGOAT इंडियाटूर कर रहे हैं. इस दौरान वह कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में भी पहुंचे, जहां फैंस सुबह से ही सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे थे. लेकिन इस दौरान स्टेडियम में बड़ा बवाल देखने को मिला.

लियोनेल मेसी के फैंस का स्टेडियम में बवाल

सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी के फैंस का जबरदस्त जोश देखने को मिला. लेकिन इस दौरान फैंस ने हंगामा भी किया. मेसी की एक झलक पाने के लिए फैंस स्टेडियम के ब्रैकिटिंग पर चढ़ने की कोशिश करते नजर आए. इसके बाद कुछ फैंस भड़क भी गए और उन्होंने स्टेडियम में चेयर फेंकना शुरू कर दिया. इस दौरान स्टेडियम में पानी की बोतलें भी फेंकी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सॉल्ट लेक स्टेडियम में खराब व्यवस्था के चलते फैंस का गुस्सा फूटा. वहीं, कुछ फैंस इस बात ये भी नाराज नजर आए कि लियोनेल मेसी जल्दी मैदान से वापस चले गए.

खबर अपडेट हो रही है…