Indian Women Team: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया. इसके साथ ही महिला टीम ने 52 साल के लंबे संघर्ष के बाद ये मुकाम हासिल किया. इसके साथ महिला क्रिकेटरों की वैल्यू भी काफी बढ़ गई है. पिछले 3 सालों से महिला क्रिकेटरों की कमाई में काफी इजाफा हुआ है. इसके पीछे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का बहुत बड़ा हाथ है.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिलते हैं इतने रुपये
साल 2022 में BCCI ने महिला क्रिकेटरों की मैच फीस मेंस के बराबर कर दी. इसके बाद से महिला क्रिकेटरों की किस्मत बदल गई. अब महिला क्रिकेटरों का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट होता है. इसमें तीन ग्रेड ए, बी और सी होते हैं. ए ग्रेड में शामिल खिलाड़ी को 50 लाख रुपये, बी ग्रेड के खिलाड़ी को 30 लाख रुपये और सी ग्रेड में शामिल खिलाड़ी को 10 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलती है. इसके अलावा उनको मैच फीस के रूप में अच्छी खासी रकम मिलती है. स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ग्रेड-ए में शामिल हैं.
मैच फीस से होती है ज्यादा कमाई
महिला क्रिकेटरों को मैच फीस मेंस खिलाड़ियों के बराबर ही मिलती है. टेस्ट मैच के लिए महिला क्रिकेटरों को भी 15 लाख रुपये प्रति मैच मिलते हैं. इसके अलावा एक वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये मिलते हैं. एक T20I मैच खेलने पर महिला क्रिकेटरों को 3 लाख रुपये की कमाई होती है.
ये फीस हर उस महिला क्रिकेटरों को दी जाती है जो प्लेइंग इलेवन में शामिल होती हैं. जो खिलाड़ी बेंच पर रहती हैं उन्हें 50 फीसदी मैच फीस दी जाती है. घरेलू क्रिकेट में भी महिला और मेंस क्रिकेटरों के लिए सामान स्ट्रक्चर लागू किया गया है. हालांकि स्टेट एसोसिएशन के स्तर पर थोड़ा अंतर रह जाता है.
डब्ल्यूपीएल से कितनी होती है आमदनी?
आईपीएल की तरह ही डब्ल्यूपीएल की लोकप्रियता दुनिया में काफी बढ़ गई है. इसमें महिला क्रिकेटरों की कमाई काफी ज्यादा होती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें सबसे कम सैलरी 10 लाख रुपये होती है. टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को इस लीग से हर सीजन में करीब 3.50 करोड़ रुपये मिलते हैं. ऋचा घोष की कमाई करीब 2.75 करोड़ रुपये है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की कमाई इस लीग से 2.5 करोड़ रुपये है. इसके अलावा इन्हें मैच के हिसाब से भी सैलरी मिलती है.
विज्ञापन से होती है मोटी कमाई
अब भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी विज्ञापन से भी खूब कमाई कर रही हैं. इससे इनके नेटवर्थ में तेजी से इजाफा हुआ है. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना विज्ञापन से करीब 50-75 लाख रुपये तक की कमाई करती हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर की कमाई भी विज्ञापन से करीब 50 लाख रुपये होती है.