कभी टीम इंडिया के जूते साफ किए थे आज तिलक वर्मा ने छू लिए पैर, BCCI ने पोस्ट किया Video

पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में गजब का माहौल रहा. अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और पूरी टीम को जीत की मुबारकबाद दी गई. इस दौरान इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का खास अवॉर्ड भी दिया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बीसीसीआई के इस वीडियो में तिलक वर्मा थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु के पांव छू रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कि तिलक वर्मा ने रघु के पांव क्यों छुए.

तिलक ने छुए रघु के पांव

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने इंपैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड देने का जिम्मा रघु को दिया. रघु ने ये अवॉर्ड देने से पहले एक मोटिवेशनल स्पीच भी दी. रघु ने कहा, ‘सबको राम राम. टैलेंट भगवान ने दिया है हमेशा विनम्र बने रहें. फेम आपको लोगों ने दिया है हमेशा शुक्रगुजार रहें. ध्यान आपको खुद से मिलता है, हमेशा उसका ध्यान रखें. प्रेरणा हमेशा नहीं रहता लेकिन अनुशासन हमेशा के लिए है. कोई भी खिलाड़ी परफेक्ट नहीं है, हमेशा सीखते रहना होगा. हमेशा आगे बढ़ते रहें.’ ये कहने के बाद रघु ने तिलक वर्मा को बुलाया और अवॉर्ड लेने से पहले इस खिलाड़ी ने उनके पांव छुए. बता दें रघु टीम इंडिया के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट हैं और कई मौकों पर वो ड्यू के दौरान खिलाड़ियों के जूते तक साफ करते दिखाई देते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

तिलक वर्मा ने की बेहतरीन बल्लेबाजी

पाकिस्तान के खिलाफ अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की बल्लेबाजी छाई रही लेकिन तिलक वर्मा ने भी इस मैच में बेहतरीन पारी खेली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 19 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. तिलक वर्मा की बैटिंग टीम इंडिया को जबरदस्त बैलेंस देती है और यही वजह है कि भारतीय टीम बड़ी आसानी से पाकिस्तान को हरा रही है. एशिया कप में टीम इंडिया दो बार पाकिस्तानी टीम को हरा चुकी है. लीग स्टेज के मैच में भारत 7 विकेट से जीता था और सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया 6 विकेट से जीती.