Australian Open 2026 Final: मेलबर्न में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 के महिला सिंगल्स फाइनल में कजाकिस्तान की एलेना रायबाकिना ने वर्ल्ड नंबर 1 आर्यना सबालेंका को रोमांचक मुकाबले में हराकर अपना पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीत लिया. यह मैच रॉड लेवर एरिना में खेला गया, जहां दोनों खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में रयबाकिना की शानदार वापसी ने उन्हें विजेता बनाया. इसी के साथ उन्हें एक बड़ी प्राइज मनी मिली.
एलेना रायबाकिना ने आर्यना सबालेंका को हराया
इस मैच ने 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल की याद ताजा कर दी, जहां सबालेंका ने रायबाकिना को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. अब रायबाकिना ने बदला चुकता कर लिया और अपनी दूसरी ग्रैंड स्लैम जीत दर्ज की. इस मैच में एलेना रायबाकिना ने आर्यना सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराया. बता दें, एलेना रायबाकिना ने पूरे टूर्नामेंट में अपना पहला सेट ही ड्रॉप किया था, जो इस फाइनल में आया. इसके बावजूद वह जीत हासिल करने में कायमाब रहीं. सबालेंका जो पिछले दो सालों में यहां दो बार चैंपियन रह चुकी हैं, इस बार ट्रिपल क्राउन हासिल नहीं कर सकीं.
एलेना रायबाकिना का दमदार प्रदर्शन
मैच की शुरुआत में रायबाकिना ने मजबूत सर्विस और सटीक ग्राउंडस्ट्रोक्स के दम पर पहला सेट 6-4 से जीता. लेकि दूसरे सेट में सबालेंका ने वापसी की और आक्रामक खेल दिखाते हुए इसे 6-4 से अपने नाम किया. फिर तीसरे सेट में सबालेंका ने शुरुआत में 3-0 की बढ़त बना ली, लेकिन रायबाकिना ने शानदार कमबैक किया. उन्होंने लगातार ब्रेक लेकर स्कोर 5-3 तक पहुंचाया और अंत में 6-4 से सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया.
इसी के साथ एलेना रायबाकिना ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली कजाकिस्तान की पहली खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले 2022 में विंबलडन खिताब जीतकर उन्होंने ग्रैंड स्लैम जीतने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी होने का गौरव भी हासिल किया था.