भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में चुना गया था. लेकिन इस सीरीज में उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. लेकिन भारत लौटते ही उनके बल्ले से एक शानदार पारी निकली है. दरअसल, वह रणजी ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई की ओर से खेलने के लिए मैदान पर उतरे. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ एक दमदार पारी खेली और सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
भारत लौटते ही गरजा जायसवाल का बल्ला
यशस्वी जायसवाल की ओर से राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में एक शानदार पारी देखने को मिली. उन्होंने ओपनिंग करते हुए मुशीर खान के साथ पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े. इस दौरान उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन अनिकेत चौधरी की एक गेंद पर वह विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. हालांकि, जायसवाल आउट होने से पहले टीम को दमदार शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे.
बता दें, ये यशस्वी जायसवाल का मुंबई के लिए एक तरह से वापसी मैच था, क्योंकि इस साल की शुरुआत में जायसवाल मुंबई की रणजी टीम को छोड़ना चाहते थे. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से एनओसी से भी ले ली थी. लेकिन आखिरी समय पर जायसवाल ने फैसला बदल लिया था और मुंबई के साथ ही बने रहे. इस घटना के बाद ये मुंबई के लिए पहला मुकाबला था और वह इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे.
साउथ अफ्रीका सीरीज की तैयारी का मौका
टीम इंडिया को इसी महीने अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में रणजी ट्रॉफी का ये मैच यशस्वी जायसवाल के लिए प्रैक्टिस को ध्यान में रखते हुए काफी अहम है. दूसरी ओर मुंबई की बात की जाए तो वह फिलहाल एलीट ग्रुप डी में नौ अंकों के साथ टॉप पर है. अपने पहले मैच में जम्मू-कश्मीर को हराने के बाद मुंबई को अपने पहले घरेलू मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ तीन अंक से संतोष करना पड़ा. ऐसे में उसकी नजर इस मैच में बड़ी जीत पर रहने वाली है.