ऑस्ट्रेलिया की मजबूरी या चाल! शून्य पर आउट होने वाले 11 नंबर के खिलाड़ी को बनाया ओपनर, ट्रेविस हेड के साथ भेजा

ई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहले दिन जबरदस्त रोमांच देखने को मिला. पहले मेजबान टीम 151 रन पर सिमट गई और फिर इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रन पर ऑलआउट हो गई. पहले दिन के खेल में 20 विकेट गिरे और फिर जो हुआ उसने सबको हैरान कर दिया.

दिन का खेल खत्म होने से पहले जब कंगारू टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो ओपनिंग के लिए ट्रेविस हेड के साथ 11वें नंबर पर खेलने वाले गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को भेजा गया.

बॉक्सिंग डे टेस्ट के आखिरी ओवर में नंबर 11 स्कॉट बोलैंड का बल्लेबाजी करना और दर्शकों की जोरदार तालियों के बीच ओवर निकालना कोई हैरानी की बात नहीं है. बहुत कम लोग यह सोच सकते थे कि वह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में ओपनर के तौर पर ऐसा करेंगे. कुछ ही मिनट पहले उन्होंने तीन विकेट लिए थे, और इसके बाद वो पैड पहनकर बल्लेबाजी करने उतर गए. पहले दिन के खेल को देखने रिकॉर्ड 94,199 दर्शकों की भीड़ पहुंची थी. MCG ने अपने समय में कई रोमांचक दिन देखे हैं, लेकिन शायद ही कभी इतना पागलपन रहा हो.

 

 

मैच के पहले दिन का खेल ही ऐसा रोमांचक हुआ जिसने इसके आगे लंबा ना होने की नींव रखी दी. दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने उस पिच पर गर्मी महसूस की, जिसमें 10 मिलीमीटर घास छोड़ी गई थी. मेलबर्न का बदलता मौसम क्यूरेटर के लिए एक जोखिम है. उनकी पिच जल्दी खराब नहीं होती, इसलिए वह शुरुआत में सीमर्स को फायदा देने की कोशिश करते हैं. 20 में से कई विकेट बल्लेबाजों की गलती से गिरे, इसलिए इसका पूरा जिम्मा क्यूरेटर पर नहीं डाला जा सकता.

बोलैंड 11वें नंबर के बैटर से कैसे बने ओपनर

पहले दिन आखिर के कुछ ओवर में ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरना था और टीम मैनेजमेंट ने एक ऐसा फैसला लिया जिसे समझा जा सकता है. टेलेंडर से ओपनिंग कराने का आइडिया ऑस्ट्रेलिया ने पहले भी सोचा है, लेकिन बहुत कम बार आजमाया है. नेसर ने इसे “नो-ब्रेनर” बताया. अगर विकेट गिरना ही है तो बेहतर है कि नंबर 11 आउट हो जाए, न कि ओपनर. हालांकि यह भी ध्यान देना चाहिए कि बोलैंड ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में सबसे नीचे एक ही गेंद टिक पाए थे. दूसरे दिन 17 बॉल पर 6 रन बनाने के बाद बोलैंड अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले दिन आखिरी ओवर में विकेट बचाकर वो किया जिसके लिए उनको भेजा गया था.

बोलैंड ने कहा. “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ट्रैविस हेड के साथ 95,000 दर्शकों के सामने ओपनिंग करूंगा. यह शानदार था. जब आप उस स्थिति में होते हैं, सिर्फ एक ओवर है, तो आप अपने बल्लेबाजों को बचाना चाहते हैं. मुझे वहां जाकर खुशी हुई.”

Leave a Comment