India A vs Australia A, 2nd Unofficial Test: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे दूसरे अनाधिकारिक मुकाबले में भारतीय टीम जीत से 243 रन पीछे है। भारतीय टीम तीसरे दिन का समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं।
केएल राहुल 74 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ए के 412 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए ने 169 रन बना लिए हैं। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके लगाए। वो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले खुद को अच्छी तरह से तैयार कर लिया है।
जगदीशन ने केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए बैकअप विकेटकीपर के रूप भारत की टेस्ट टीम में शामिल किये गये ने राहुल के साथ पारी की शुरुआत करते हुए 36 रन बनाए। स्टंप्स के समय सुदर्शन (44) और मानव सुथार (एक रन बनाकर खेल रहे) क्रीज पर थे। ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने भारत ए की दूसरी पारी में दोनों विकेट लिए। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले देवदत्त पडिक्कल पांच रन बनाकर आउट हुए।
185 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी
की टीम दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 16 रन से आगे करते हुए अपनी दूसरी पारी में 185 रन पर आउट हो गयी। भारत ए के गेंदबाजों ने पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में काफी बेहतर गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ए की पारी को कम स्कोर पर समेट दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए मैकस्वीनी ने शानदार बल्लेबाजी की और 85 रनों की पारी खेली। वहीं उसके साथ फिलिप ने 50 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ए की टीम दिन की शुरुआत में 46.5 ओवर में ऑल आउट हो गई, जिसमें गुरनूर बरार और सुथार ने तीन-तीन विकेट साझा किए। मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। बाएं हाथ के स्पिनर सुथार ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ए की पहली पारी में 420 रन के जवाब में भारत ए ने 194 रन बनाये थे। पहली पारी में भारत के कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। साई सुदर्शन ने पहली पारी में 75 रनों की पारी खेली थी।