भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हाल ही में एक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. वॉट्सऐप पर एक फर्जी नंबर से आए मैसेज ने उन्हें हैरान कर दिया, लेकिन अश्विन ने अपनी सूझबूझ से न केवल खुद को बचाया, बल्कि ठग को मजेदार तरीके से सबक भी सिखाया. इस घटना को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को सतर्क रहने की सलाह दी. उनका ये पोस्ट फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है.
ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने से बचे अश्विन
दरअसल, ये मामला तब शुरू हुआ जब अश्विन को एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले शख्स ने खुद को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जम्पा बताकर अश्विन से भारतीय खिलाड़ियों के निजी फोन नंबर मांगे. इस शख्स ने अभिषेक शर्मा, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों के नंबर मांगने की कोशिश की. उसने लिखा, ‘भाई, इन खिलाड़ियों के नंबर शेयर करिएगा, मुझे इसकी जरूरत है.’ लेकिन अश्विन को इस फर्जीवाड़े की भनक तुरंत लग गई.
इस फ्रॉड को पकड़ने के बाद अश्विन ने इसे गंभीरता से लेने के बजाय मजेदार अंदाज में जवाब देना चुना. उन्होंने ठग को जवाब दिया, ‘जल्द ही नंबर की लिस्ट भेज रहा हूं.’ फिर उन्होंने उल्टा सवाल दागते हुए पूछा, ‘क्या तुम्हारे पास एमएस धोनी का नंबर है?’ इस पर फर्जी शख्स ने तुरंत एक नंबर शेयर किया, जिसके साथ एमएस धोनी का नाम लिखा था. अश्विन ने इस बातचीत को और आगे बढ़ाने के बजाय इसे सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए शेयर किया, जिसमें उन्होंने इस फ्रॉड की पूरी कहानी फैंस के साथ बयां की. यह पहला मौका नहीं है जब अश्विन ने अपनी समझदारी से लोगों का ध्यान खींचा हो. क्रिकेट के मैदान पर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को चकमा देने वाले अश्विन ने इस बार मैदान के बाहर भी ठग को चारों खाने चित कर दिया.
View this post on Instagram
जल्द मैदान पर आएंगे नजर
रविचंद्रन अश्विन जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे. वह पहली बार इस लीग का हिस्सा बनेंगे. बिग बैश लीग टीम सिडनी थंडर ने उन्हें साइन किया है. अश्विन जनवरी में तीन से पांच मैच खेलेंगे और अगर सिडनी थंडर क्वालीफाई करती है तो फाइनल भी खेलेंगे.