एशेज से एक साथ दो तेज गेंदबाज बाहर, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले बुरी खबर

AUS vs ENG, Ashes: एशेज सीरीज से एक साथ दो तेज गेंदबाज बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने की वजह उनका इंजरी की चपेट में आना रहा है. एशेज से बाहर होने वाले दोनों तेज गेंदबाजों में से एक इंग्लैंड से है तो दूसरा ऑस्ट्रेलिया से. इंग्लैंड से मार्क वुड बाहर हुए हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई खेमें से जॉश हेजलवुड के सीरीज से बाहर होने पर मुहर लग चुकी है. इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को बड़ा झटका लगा है.

मार्क वुड क्यों हुए बाहर?

मार्क वुड घुटने की चोट के चलते एशेज सीरीज से बाहर हुए हैं. उन्हें ये चोट पर्थ में खेले पहले टेस्ट मैच के दौरान लगी थी. मार्क वुड के इस हफ्ते के आखिर में ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड लौट जाने की खबर है, जहां वो इंग्लैंड टीम के मेडिकल स्टाफ के साथ रिहैब करेंगे.