
Asia Cup Rising Star 2025: दोहा में खेले जा रहे एशिया कप राइजिंग स्टार में इंडिया ए (India A) भी भाग ले रही है लेकिन अब उस पर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसकी बड़ी वजह पाकिस्तान ए के खिलाफ ग्रुप स्टेज में 8 विकेट से मिली बड़ी हार है।
अब भारतीय फैंस के मन में यह जानने की जिज्ञासा होगी कि इंडिया ए (India A) की पाकिस्तान ए से दोबारा टक्कर कैसे हो सकती है, क्योंकि टूर्नामेंट में सुपर 4 का फॉर्मेट नहीं है। तो चलिए हम बताते हैं कि अभी एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का मैच कैसे देखने को मिल सकता है।
इस तरह से India ए का एशिया कप में पाकिस्तान ए से फिर हो सकता है मुकाबला

जब एशिया कप सीनियर टीमों के बीच खेला जाता है तो उसमें ग्रुप स्टेज के बाद, सुपर 4 का फॉर्मेट होता है और फिर फाइनल खेला जाता है। सुपर 4 के कारण ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से भिड़ने वाली टीमों के बीच मुकाबले की संभावना बनी रहती है लेकिन एशिया कप राइजिंग स्टार में ऐसा नहीं है। इसमें जो टीमें ग्रुप स्टेज में आपस में टकराएंगी, उनके बीच दोबारा मुकाबला तभी संभव है जब फाइनल में दोनों की जगह पक्की होगी।
इसी वजह से इंडिया ए (India A) और पाकिस्तान ए का एशिया कप राइजिंग स्टार में तभी मैच हो पाएगा, जब ये दोनों फाइनल में जगह बना लेंगी। टूर्नामेंट का फाइनल 23 नवंबर को खेला जाना है। ऐसे में इंडिया ए को सबसे पहले सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना होगा और इसके लिए उसे आज होने वाले मैच में ओमान को हर हाल में हराना होगा।
अगर इंडिया (India) ने ओमान को हरा दिया तो फिर सेमीफाइनल में उसकी दावेदारी पक्की हो जाएगी, क्योंकि ग्रुप में मौजूद यूएई पहले ही आगे जाने की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, ओमान का भी सफर हार से समाप्त हो जाएगा। इस तरह इंडिया ए और पाकिस्तान ए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेंगे। ये दोनों टीमें ग्रुप बी का हिस्सा हैं।
ऐसे में जो पहले स्थान पर रहेगी, उसका सामना ग्रुप ए पर दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। वहीं, ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम का मुकाबला ग्रुप ए को टॉप करने वाली टीम से होगा। वहीं, सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच फिर फाइनल खेला जाएगा।
एशिया कप राइजिंग स्टार के लिए India A के स्क्वाड में कई जबरदस्त खिलाड़ी शामिल
दोहा में खेले जा रहे एशिया कप राइजिंग स्टार एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने इंडिया ए (India A) के स्क्वाड में अनुभव के साथ-साथ युवाओं को भी प्राथमिकता दी है। स्क्वाड की कमान जितेश शर्मा संभाल रहे हैं, जो सीनियर टीम इंडिया के लिए टी20 में विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं। भारतीय टीम के लिए खेल चुके ऑलराउंडर रमनदीप सिंह भी स्क्वाड में शामिल हैं।
इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नेहाल वढेरा, नमन धीर, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, विजयकुमार वैशाक और गुरजपनीत सिंह ऐसे युवा सितारे भी चुने गए हैं। इनमें से कुछ ने इंडिया अंडर-19 और कुछ ने आईपीएल में अपनी चमक बिखेरी है।
एशिया कप राइजिंग स्टार के लिए India A का स्क्वाड
प्रियांश आर्या, वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, नमन धीर, सुर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, जितेश शर्मा (कप्तान), अभिषेक पोरेल, यश ठाकुर, गुरजपनीत सिंह, विजयकुमार वैशाक, युधवीर सिंह चरक, सुयश शर्मा
FAQs
एशिया कप राइजिंग स्टार में भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा मैच कैसे संभव हो सकता है?
एशिया कप राइजिंग स्टार का फाइनल कब है?
यह भी पढ़ें: करुण नायर की वापसी, कोटियान को भी मौका, गुवाहाटी टेस्ट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने
The post एशिया कप में एक बार फिर खेला जायेगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, टीम इंडिया का ऐलान, इस डेट को होगा मैच appeared first on khelja.