एशिया कप जीतने पर BCCI ने Team India को दिया 21 करोड़ रूपये का ईनाम, जानें प्रत्येक खिलाड़ी के हिस्से में आएगा कितना

BCCI gave a reward of Rs 21 crore to Team India for winning the Asia Cup, know how much each player will get.

Team India – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup) का फाइनल 28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया, जिसमें टीम इंडिया (Team India) ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।

लेकिन यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए खास रही क्योंकि सूर्या ब्रिगेड ने पूरे टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे खिताब जीता। और तो और जीत के बाद सबसे ज्यादा चर्चा हुई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उस फैसले की, जिसमें उसने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को 21 करोड़ रुपये की इनामी राशि देने का ऐलान किया।

BCCI ने किया बड़ा ऐलान

BCCIआपको बता दे फाइनल मुकाबले के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर घोषणा की कि टीम इंडिया (Team India) और सहयोगी स्टाफ को 21 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

Also Read – एशिया कप हार के बाद पाकिस्तान टीम का अजीब ऐलान, आतंकियों के परिवारों की मदद करेंगे खिलाड़ी

पोस्ट में लिखा गया –  “3 वार. 0 प्रतिक्रिया. एशिया कप चैंपियन. संदेश दिया. टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि.” लिहाज़ा, इस घोषणा के साथ ही भारतीय क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी दोगुनी हो गई।

खिलाड़ियों को कितना मिलेगा हिस्सा?

ऐसे में कुल 21 करोड़ रुपये की यह इनामी राशि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में बांटी जाएगी। और तो और सूत्रों के मुताबिक:

  • करीब 15 खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।
  • शेष 6 करोड़ रुपये सपोर्ट स्टाफ (कोच, ट्रेनर्स, फिजियो और अन्य मैनेजमेंट टीम) में बांटे जा सकते हैं।

लिहाज़ा, इसका मतलब है कि हर खिलाड़ी को मोटा इनाम मिलेगा, वहीं टीम (Team India) के पीछे काम करने वाले सपोर्ट स्टाफ को भी सम्मानित किया जा सकता है।

बिना ट्रॉफी लिए मनाया गया जश्न

इसके अलावा खास बात यह रही कि फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भारतीय टीम ने एसीसी (ACC) अध्यक्ष और पीसीबी (PCB) चीफ मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। यहां तक कि खिलाड़ियों ने मेडल भी स्वीकार नहीं किए।

हालांकि, इसने जश्न में कोई कमी नहीं डाली। इतना ही नहीं भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम (Team India) ने हवा में हाथ उठाकर ट्रॉफी उठाने की एक्टिंग की और सोशल मीडिया पर एडिटेड तस्वीरों के जरिए ट्रॉफी के साथ जश्न मनाया।

फाइनल में भारत का दमदार प्रदर्शन

भारत (Team India) को जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य मिला था। शुरुआती झटकों के बावजूद तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए। साथ ही उन्होंने भारत को 2 गेंद शेष रहते जीत दिलाई।

  • तिलक वर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
  • अभिषेक शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब मिला।

हालांकि, गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत को तहस-नहस कर दिया, जबकि बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।

संछेप में 

टीम इंडिया (Team India) की इस जीत ने न केवल खिताब दिलाया बल्कि BCCI से मिले 21 करोड़ रुपये के ईनाम ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का मनोबल और बढ़ा दिया। और तो और यह इनाम इस बात का प्रतीक है कि भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों और उनके पीछे काम करने वाली टीम की मेहनत की कद्र करता है।

Also Read – ‘अखा दुनिया एक तरफ और मेरा इंडिया एक तरफ….’ वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेंड को फॉलो करते हुए पाकिस्तान को लगाई मिर्ची

FAQs

BCCI ने एशिया कप 2025 जीतने पर टीम इंडिया को कितनी इनामी राशि दी है?
BCCI ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए कुल 21 करोड़ रुपये की इनामी राशि की घोषणा की है।
प्रत्येक खिलाड़ी को कितनी इनामी राशि मिलेगी?
करीब 15 खिलाड़ियों को 1-1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि शेष 6 करोड़ रुपये सपोर्ट स्टाफ में बांटे जाएंगे।

The post एशिया कप जीतने पर BCCI ने Team India को दिया 21 करोड़ रूपये का ईनाम, जानें प्रत्येक खिलाड़ी के हिस्से में आएगा कितना appeared first on khelja.