एक मैच में 2 बार 0 पर आउट, क्या अब टीम इंडिया में कभी मिलेगा इस बल्लेबाज को मौका?

टीम इंडिया में पिछले एक-दो साल में टेस्ट फॉर्मेट में कई खिलाड़ियों को मौका मिला है. कुछ नए खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया है तो कुछ ने संन्यास लिया है और कुछ लंबे समय बाद वापसी करते नजर आए. मगर इन सबके बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी रहा, जिसे टीम में चुने जाने के बाद भी डेब्यू का मौका नहीं मिला. इस पर लगातार काफी बहस भी होती रही लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले एक मैच में इस खिलाड़ी ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार दी. ये क्रिकेटर हैं अभिमन्यु ईश्वरन, जो एक मैच की दोनों पारियों में खाता खोलने में नाकाम रहे.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच अनौपचारिक टेस्ट सीरीज भी चल रही है. इस सीरीज की शुरुआत 30 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें ऋषभ पंत टीम की कप्तानी कर रहे हैं. पहले मैच में अभिमन्यु ईश्वरन को मौका नहीं मिला था लेकिन दूसरे मैच में उनको टीम में चुना गया. ईश्वरन के पास सेलेक्टर्स के सामने अपनी काबिलियत का एक और सबूत पेश करने का मौका था लेकिन उन्होंने ये चांस पूरी तरह से गंवा दिया.

बेंगलुरु में चल रही सीरीज के दूसरे मैच में दो दिन के अंदर ही अभिमन्यु ईश्वरन 2 बार आउट हो गए. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि दोनों पारियों में वो खाता खोलने में नाकाम रहे. इस मैच में ओपनिंग कर रहे ईश्वरन ने दोनों पारियों में सिर्फ 3-3 गेंद ही खेलीं और हर बार LBW आउट हुए. साउथ अफ्रीका A के अनजान तेज गेंदबाजों के सामने भी ईश्वरन कोई कमाल नहीं दिखा सके और अपना ही नुकसान कर बैठे.

वैसे तो पहला मैच खत्म होने के बाद ही टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ था, जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन को जगह नहीं मिली थी. इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें नहीं चुना गया था. जबकि इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए और उससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वो टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर शामिल थे लेकिन एक बार भी उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था.

मगर अब साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ ईश्वरन के पास बड़ी पारी खेलकर सेलेक्टर्स के फैसले को गलत साबित करने का मौका था. इस अनुभवी बल्लेबाज ने ये मौका बेहद निराशाजनक अंदाज में गंवा दिया. साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ एक रन बनाने तक में नाकाम होने के बाद बंगाल के इस बल्लेबाज के लिए टीम इंडिया के दरवाजे फिलहाल तो पूरी तरह बंद होते दिख रहे हैं.