एक-दो दिन में… एशिया कप की ट्रॉफी पर बड़ा अपडेट, मोहसिन नकवी ने अब किया ड्रामा, तो पड़ेगा भारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड एशिया कप 2025 की चमचमाती ट्रॉफी के लिए बेचैन हो रहा है, जो दुबई में हुए फाइनल के एक महीने से ज्यादा समय बाद भी उसके हाथों में नहीं पहुंची. हालांकि, बोर्ड को उम्मीद है कि यह ट्रॉफी एक-दो दिनों में मुंबई स्थित हेड ऑफिस पहुंच जाएगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो एशिया क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को भारी पड़ सकता है. बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर ली है.

एशिया कप की ट्रॉफी पर बड़ा अपडेट

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कर दिया है कि ट्रॉफी जल्द ही भारत नहीं आती है तो चार नवंबर से दुबई में शुरू हो रही आईसीसी की बैठक में यह मामला जोरदार तरीके से उठाया जाएगा. बता दें, भारत ने दुबई में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एशिया कप पर कब्जा जमाया था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण संबंध के चलते सूर्यकुमार ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था. जिसके बाद नकवी लेकर स्टेडियम से चले गए थे. तब से अभी तक ये विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

BCCI सचिव देवजीत सैकिया का बड़ा बयान

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘जिस तरह से एक महीने बाद भी हमें ट्रॉफी नहीं दी गई है, उससे हम थोड़े नाखुश हैं. हम इस मामले को आगे बढ़ा रहे हैं. लगभग 10 दिन पहले भी हमने एसीसी के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा था लेकिन उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. अब भी ट्रॉफी उनके पास है, लेकिन हमें उम्मीद है कि एक-दो दिन में यह ट्रॉफी मुंबई स्थित बीसीसीआई हेड ऑफिस में हमारे पास पहुंच जाएगी.’

सैकिया ने कहा कि अगर ट्रॉफी जल्द ही नहीं सौंपी गई तो बीसीसीआई चार नवंबर से दुबई में होने वाली आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाएगी. सैकिया ने कहा, ‘बीसीसीआई की ओर से हम इस मामले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और मैं भारत के लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि ट्रॉफी भारत वापस आएगी, बस समय सीमा तय नहीं है. पर एक दिन यह आएगी.’