IPL 2026 Auction में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खरीदने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम दिल्ली में डीसी स्कूल कप का आयोजन करती है और इसी टूर्नामेंट में दो खिलाड़ियों ने अविश्वसनीय प्रदर्शन कर दिखाया है. दिल्ली के बाराखंभा स्कूल की टीम ने द इंडियन स्कूल के खिलाफ टी20 मैच में 394 रन बना डाले. बाराखंभा स्कूल की ओर से उसके ओपनर तन्मय चौधरी ने महज 74 गेंदों में 228 रन बनाए. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 308.1 रहा. गजब की बात ये है कि तन्मय चौधरी ने 74 गेंदों की पारी में 43 गेंदों पर चौके-छक्के लगाए. तन्मय ने अपनी पारी में 20 छक्के जड़े.
वरुण शर्मा ने मचाई तबाही
सिर्फ तन्मय नहीं बाराखंभा स्कूल के कप्तान वरुण शर्मा ने भी अपने बल्ले से तबाही ही माच दी. इस खिलाड़ी ने 28 गेंदों में नाबाद 112 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 13 छक्के और 6 चौके लगाए. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 400 का रहा. वरुण और तन्मय की पारियों का वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वरुण और तन्मय ने द इंडियन स्कूल के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई की. अयाम मंडल नाम के गेंदबाज ने एक ओवर में 42 रन लुटा दिए. रुहान बिष्ट ने 3 ओवर में 70 रन दिए. उत्कर्ष ने 3 ओवर में 66 रन लुटाए. अर्जुन तारा ने 4 ओवर में 75 रन दिए.
View this post on Instagram
सिर्फ 27 पर ऑल आउट हुई टीम
द इंडियन स्कूल के गेंदबाजों ने ही नहीं बल्कि उसके बल्लेबाजों ने भी टीम की फजीहत कराई. ये टीम 10 ओवर में सिर्फ 27 रनों पर ढेर हो गई. इस टीम के 6 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके, बेस्ट स्कोर 8 रहा जो विकेटकीपर स्वरांश चौधरी ने बनाए. इस तरह द इंडियन स्कूल की टीम 367 रनों से ये मैच हार गई.