इस बच्चे ने निभाया विराट कोहली को किया वादा, मिली देश की टीम में एंट्री, बना भारत का ही ‘दुश्मन’

भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीमों के बीच तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज चल रही है जिसमें आर्यन शर्मा नाम का एक खिलाड़ी भी खेल रहा है. ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऑलराउंडर है और इस वक्त आर्यन का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल आर्यन शर्मा ने कुछ सालों पहले विराट कोहली से वादा किया था कि वो साल 2025 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री पाकर रहेंगे और आखिरकार उन्होंने अपना वो वादा पूरा कर दिया है. आइए आपको बताते हैं आर्यन शर्मा की कहानी कि कैसे इस खिलाड़ी ने विराट को किया वादा पूरा किया.

आर्यन ने निभाया विराट वादा

आर्यन शर्मा ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम में हैं. 21 सितंबर को उन्होंने भारत के खिलाफ ही डेब्यू किया. डेब्यू मैच में वो कुछ कमाल नहीं दिखा सके. बल्ले से उन्होंने 10 रनों का योगदान दिया और गेंदबाजी में उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली. यही नहीं उनकी टीम पहला यूथ वनडे भी हार गई लेकिन इसके बावजूद आर्यन सुर्खियों में आ गए. इसकी वजह है 7 साल पुरानी तस्वीर. साल 2018 में जब विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के साथ आए थे तो आर्यन शर्मा उनका मैच देखने पहुंचे थे. आर्यन शर्मा अपने साथ एक बोर्ड लेकर आए थे जिसपर उन्होंने लिखा हुआ था-विराट आप मेरी प्रेरणा हो. साल 2025 में मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए देखिएगा. 7 साल बाद इस खिलाड़ी ने अपने उस वादे को पूरा कर दिया. अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

View this post on Instagram

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)

आर्यन शर्मा का करियर

आर्यन शर्मा सिर्फ 17 साल के हैं. वो एक ऑलराउंडर हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के अलावा ये खिलाड़ी मीडियम पेस भी करता है. इंडिया-अंडर 19 टीम के खिलाफ हुए मैच में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हार मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम सिर्फ 225 रन ही बना सकी. जॉन जेम्स ने नाबाद 77 रन बनाकर दिल जीता वहीं आर्यन सिर्फ 10 ही रन बना पाए. जवाब में भारतीय टीम ने ये लक्ष्य सिर्फ 183 गेंदों में हासिल कर लिया. विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडु ने नाबाद 87 रनों कीपारी खेली. वेदांत तिवारी ने भी 61 रन ठोके. वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से 38 रन निकले. अब अगला मुकाबला 23 सितंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया के पास सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने का मौका होगा.