ऑस्ट्रेलिया के दबदबे को खत्म कर भारत की महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में वनडे का वर्ल्ड कप जीता. अब ऑस्ट्रेलिया की ही एक महिला क्रिकेटर ने भारत से खेलने की तमन्ना जताई है. वो चाहती है कि ये ख्वाहिश उनकी शादी के बाद पूरी होती दिखे. भारत से खेलने की चाह रखने वाली वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अमांडा वेलिंगटन है, जिन्होंने आगरा के ताजमहल पर सगाई की है.
अमांडा वेलिंगटन, भारत में हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप की ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थी. लेकिन 2018 और 2022 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियन टीम का वो हिस्सा रही हैं. अमांडा ने न्यूज 24 से खास बातचीत में अपनी पूरी स्टोरी बताई और साथ में टीम इंडिया के लिए खेलने की अपनी तमन्ना भी जाहिर की.
पंजाबी लड़के से ताजमहल पर की सगाई
3 साल पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी मैच खेलने वाली अमांडा वेलिंगटन ने बताया कि उनकी सगाई एक पंजाबी लड़के से हुई है, जिसका नाम हमराज है. दोनों की सगाई ताजमहल पर हुई. उन्होंने कहा कि हमराज बढ़िया लड़का है. सगाई के दौरान हमराज का परिवार भी मौजूद था.
अमांडा वेलिंगटन को भारत से प्यार
अमांडा वेलिंगटन ने आगे कहा कि उन्हें भारत से बहुत प्यार है. उन्हें यहां के स्पाइसी फूड पसंद है. वो भारत की संस्कृति, भाषा और संगीत सीखने की कोशिश कर रही है. वो मंदिर जाने लगी हैं. मंगलवार और शनिवार को नॉनवेज भी नहीं खातीं.
दलजीत दोसांझ के कन्सर्ट में स्टेज पर चढ़ गईं अमांडा
अमांडा की भारतीय म्यूजिक और संस्कृति में बढ़ते इंटरेस्ट का असर पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ के एडिलेड में हुए कन्सर्ट में भी दिखा. उन्हें ना सिर्फ परफॉर्मेन्स के दौरान स्टेज पर जाने का मौका मिला बल्कि उन्होंने दलजीत को एडिलेड स्ट्राइकर्स टीम की जर्सी भी गिफ्ट की.
Never thought Id be on stage with @diljitdosanjh
#auratour #DiljitDosanjh pic.twitter.com/fvwXVQBhhA
— Amanda Wellington (@amandajadew) November 5, 2025
ऐसे बन सकता है टीम इंडिया से खेलने का मौका
अमांडा ने आगे बताया कि एक बार जब उनकी और हमराज की शादी हो जाएगी तो फिर उनके पास दोहरी नागरिकता होगी. उन्होंने कहा कि फिर वो टीम इंडिया से खेलना चाहेंगी और उम्मीद करती हैं कि एक दिन ऐसा होगा भी. अमांडा वेलिगटन ने WPL 2026 के ऑक्शन में भी अपना नाम डाला है. उन्हें पूरी उम्मीद है कि उन्हें भारत की महिला T20 लीग में खेलने का मौका मिलेगा.

#auratour #DiljitDosanjh pic.twitter.com/fvwXVQBhhA