इन 4 ने पाकिस्तान को हरवा दिया… बने सबसे बड़े मुजरिम, भारत से हार के बाद देश में कैसे होगा स्वागत

शिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ी ही उनके लिए विलेन बन गए।

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की टीम को 6 विकेट से रौंद दिया।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने बोर्ड पर 171 रन लगाए थे। जवाब में भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 गेंद पहले ही इस मैच को खत्म कर दिया। टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं पाकिस्तान की टीम के लिए उसी की टीम के कुछ खिलाड़ियों ने हरवा दिया। इस रिपोर्ट में हम ऐसे ही 4 खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं।शाहीन अफरीदी का हुआ बुरा हाल शाहीन अफरीदी का एक बार फिर से टीम इंडिया के खिलाफ बुरा हाल हो गया। शाहीन ने इस मैच में 3.5 ओवर गेंदबाजी की और उनको 40 रन पड़ गए। इस मैच में शाहीन की पहली ही गेंद पर अभिषेक ने करारा छक्का मारा था। जिसके बाद उनको लगातार मार पड़ी।

सईम अयूब की गेंदबाजी निकाल दी इस मैच में सईम अयूब को एक बार फिर से पावरप्ले में ही गेंदबाजी दी गई थी। लेकिन इस बार भारतीय बल्लेबाजों ने उन्हें जमकर धुना है। सईम के 3 ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 35 रन ठोक दिए और आज उनकी इकॉनमी 11 से भी ज्यादा की थी।

अबरार अहमद का बुरा हाल अक्सर अपनी घटिया हरकतों के चलते सुर्खियों में रहने वाले अबरार अहमद का इस मैच में बुरा हाल हो गया। अबरार के 4 ओवर में 42 रन पड़ गए और उन्हें सिर्फ एक विकेट मिल पाया। पाकिस्तान की हार में वो भी एक बड़े विलेन साबित हुए।

मोहम्मद नवाज की धीमी पारी मोहम्मद नवाज को इस मैच में सलमान आगा ने एक भी ओवर की गेंदबाजी नहीं दी। नवाज की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 19 गेंदों पर सिर्फ 21 रन बनाए। लेकिन पारी के अंत में इतना धीमा खेलना पाकिस्तान को भारी पड़ गया।

Leave a Comment