इन 4 खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपी सत्ता, टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक होंगे अब भारत के तीनों फॉर्मेट के कप्तान-उपकप्तान

T20 World Cup 2026 : बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) तक भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान और उपकप्तान तय कर दिये हैं और चार खिलाड़ियों को टीम इंडिया के नेतृत्व की भूमिका सौंप दी है।
ये चारो खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) तक भारत के तीनों प्रारूपों में कप्तान और उप-कप्तान के रूप में काम करेंगे। आईये जानते हैं कौन हैं वो चार खिलाड़ी….शुभमन गिल (टेस्ट कप्तान और वनडे उपकप्तान)

इंग्लैंड दौरे पर खेली ग 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया और उन्होंने बल्ले और अपनी कप्तानी से बीसीसीआई के इस फैसले को सही भ साबित किया। गिल ने बल्ले से 700 से ज्यादा रन बनाए और सीरीज 4-4 से बराबरी कराई।

इंग्लैंड पर उनके प्रदर्शन को देखते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने गिल को एक बार कप्तान बनाकर इस बात पर मुहर लगा दी कि वह T20 World Cup 2026 तक टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने रहेंगे।

टेस्ट के अलावा शुभमन गिल को वनडे में भी टीम इंडिया के उपकप्तान बने रहेंगे। गिल को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंपी गई थी और अब माना जा रहा है कि वह टी-20 वर्ल्ड कप तक उपकप्तान बने रहेंगे।

ऋषभ पंत (टेस्ट उपकप्तान)

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड दौरे के दौरान टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया था और उन्होंने इस भूमिका में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो शतक और तीन अर्धशतक सहित 479 रन बनाए थे।

हालांकि इंग्लैंड में चोटिल होने के कारण वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह उपकप्तान रवींद्र जडेजा को बनाया गया है, हालांकि माना जा रहा है कि टीम में वापस लौटने पर टेस्ट टीम के उपकप्तान वह बने रहेंगे।

रोहित शर्मा (वनडे कप्तान)

रोहित शर्मा ने टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन वनडे में वो बने रहेंगे। रोहित ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया था, जिसके बाद अब वो टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे।

वहीं सूर्यकुमार यादव, जो मुख्य रूप से अपनी 360-डिग्री बल्लेबाजी शैली के लिए जाने जाते हैं, ने 2023 विश्व कप के बाद, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20I श्रृंखला में भारत का नेतृत्व किया, जिसमें विश्व कप हार का बदला लेते हुए 4-1 से जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया के अलावा, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका के खिलाफ भी कप्तानी की और बांग्लादेश के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन किया है। टीम को एशिया कप का खिताब दिया, जिससे माना जा रहा है कि वो T20 World Cup 2026 तक इस प्रारूप में कप्तान बने रहेंगे।

Leave a Comment