इंडियन फुटबॉल बचाने के लिए आगे आए सुनील छेत्री समेत 3 दिग्गज, FIFA से मदद की गुहार

भारत के मशहूर फुटबॉलर गुरप्रीत सिंह संधू, सुनील छेत्री और संदेश झिंगन ने भारतीय फुटबॉल में चल रहे संकट को देखते हुए एक खास वीडियो मैसेज शेयर किया है. इस वीडियो मैसेज में तीनों ने FIFA से इस मामले में दखल देने की अपील की है. 2 जनवरी को जारी एक वीडियो मैसेज और सोशल मीडिया पोस्ट में इन खिलाड़ियों समेत कई दूसरे ISL (Indian Super League) स्टार्स ने भारतीय फुटबॉल संघ (AIFF) की नाकामी पर खुलकर नाराजगी जताते हुए कहा कि अब भारतीय फुटबॉल हमेशा के लिए लकवाग्रस्त होने वाला है. ये खिलाड़ी चाहते हैं कि भारतीय फुटबॉल के भविष्य को बचाने के लिए फुटबॉल की सबसे बड़ी संस्था आगे आए.

भारतीय फुटबॉल स्टार्स ने बनाया वीडियो

भारतीय टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि हम सब डरे हुए हैं, हम निराश हैं. उन्होंने कहा, ‘जनवरी चल रहा है, हमें ISL में कॉम्पिटिटिव फुटबॉल खेलते हुए आपकी स्क्रीन्स पर होना चाहिए, लेकिन इसके बजाय, हम डर और निराशा से मजबूर होकर कुछ ऐसा कह रहे हैं जो सब जानते हैं. संदेश झिंगन ने कहा, ‘ हम डर और निराशा से भरे हुए हैं. भारतीय फुटबॉल अब लकवे की तरफ बढ़ रहा है.’ सुनील छेत्री ने कहा, ‘ खिलाड़ी, स्टाफ, ओनर्स और फैंस को स्पष्टता, सुरक्षा और सबसे अहम है कि एक भविष्य चाहिए. इस वीडियो में ललियानजुआला छांगते, अमरिंदर सिंह, राहुल भेके, प्रीतम कोटल, सुरेश वांगजाम और विदेशी खिलाड़ी ह्यूगो बुमूस जैसे कई दूसरे बड़े खिलाड़ी भी शामिल थे. उन्होंने कहा, ‘ये आखिरी कोशिश है. हम FIFA से अपील करते हैं कि भारतीय फुटबॉल को बचाने के लिए जो भी जरूरी हो, वो करें. हमें खेलने दें.’

क्या है भारतीय फुटबॉल का संकट?

इंडियन सुपर लीग का सीजन अबतक शुरू नहीं हो पाया है. इसकी वजह से खिलाड़ियों का भविष्य, करियर खतरे में है. उन्हें कोई सैलरी नहीं मिल रही है. AIFF नए कमर्शियल पार्टनर ढूंढने में पूरी तरह फेल रहा है. पार्टनर बनने के लिए कोई बोली ही नहीं आई, जिससे लीग के भविष्य पर संकट पैदा हो चुका है.