इंग्लैंड पर भारी पड़ी ऑस्ट्रेलिया की टीम, एशेज सीरीज 3-0 से जीती

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. तीसरे टेस्ट में 82 रनों की शानदार जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है, जिससे एशेज पर उनका कब्जा सुनिश्चित हो गया है. यह जीत एडिलेड टेस्ट में मिली, जहाँ इंग्लैंड 435 रनों का पीछा करते हुए 352 रनों पर ढेर हो गया. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने हार पर गहरी निराशा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह सपना खत्म हो गया है और यह अविश्वसनीय रूप से निराशाजनक है. उन्होंने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया ने उनसे कहीं अधिक लगातार प्रदर्शन किया. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की.