इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज पर बरसे सिराज-राहुल, अहमदाबाद में पहले दिन ही दमदार आगाज

एशिया कप 2025 में खिताबी जीत के सिर्फ 3 दिन बाद ही टीम इंडिया की मैदान पर वापसी हो गई है. मगर सही मायनों में टीम इंडिया की वापसी पूरे 58 दिन बाद हुई है क्योंकि इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद पहली बार भारतीय टीम इस फॉर्मेट में लौटी है. अहमदाबाद में 2 अक्टूबर से भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ और पहले ही दिन उन दो खिलाड़ियों का जलवा दिखा, जिन्होंने इंग्लैंड में सीरीज बराबरी करने में अहम भूमिका निभाई थी. सबसे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदों से कहर बरपाया और फिर ओपनर केएल राहुल ने एक और सधी हुई पारी खेलते हुए अर्धशतक जमा दिया.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से टीम इंडिया के ‘होम सीजन’ की शरुआत हुई, जिसका पहला दिन पूरी तरह से भारतीय टीम के नाम रहा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की नई साइकल में अपनी दूसरी सीरीज खेलने उतरी भारतीय टीम के सामने मेहमान वेस्टइंडीज का टिकना पहले से ही मुश्किल नजर आ रहा था और पहले दिन के खेल में यही हुआ भी. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग का फैसला किया लेकिन उसकी पूरी पारी सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई और इसकी सबसे बड़ी वजह बने सिराज.

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की ओर से सिराज ने सबसे ज्यादा 23 विकेट हासिल किए थे. पांच टेस्ट मैच की उस सीरीज के 2 मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी के बावजूद सिराज ने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. उसके करीब 2 महीने बाद सिराज ने फिर वही अंदाज दिखाया और नई गेंद से वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर को तबाह कर दिया. सिराज ने ही पहला विकेट दिलाया, जब 21 महीनों बाद विंडीज टीम में लौटे तेजनरेन चंद्रपॉल खाता खोले बिना आउट हो गए.

इसके बाद सिराज ने लगातार 2 ओवर में ब्रैंडन किंग और एलिक एथनाज को पवेलियन लौटाया. सिराज ने दमदार लय में दिख रहे विंडीज कप्तान रॉस्टन चेज को एक खूबसूरत गेंद पर आउट कर अपना चौथा विकेट लिया. सिराज घर में पहली बार 5 विकेट लेने से तो चूक गए लेकिन उन्होंने विंडीज को जल्दी आउट करने में बड़ी भूमिका निभाई. वहीं बुमराह ने भी अपना जलवा दिखाया. खास तौर पर उनकी 2 लाजवाब यॉर्कर ने विंडीज बल्लेबाजों के स्टंप उड़ा दिए. कुलदीप यादव ने भी अपनी स्पिन की जादूगरी दिखाते हुए 2 विकेट लिए.

दूसरी ओर बैटिंग में केएल राहुल ने भी इंग्लैंड वाली फॉर्म जारी रखी. इंग्लैंड के दौरे पर 3 शतक समेत 500 से ज्यादा रन बनाने वाले राहुल ने सधी शुरुआत की. विंडीज पेस अटैक की कसी हुई लाइन के सामने उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया और उसी लय में बैटिंग करते रहे, जिसने उन्हें इंग्लैंड में सफलता दिलाई थी. जायसवाल के साथ उनकी साझेदारी फिर अच्छी रही और दोनों ने 68 रन जोड़े. उनके सामने 2 विकेट गिरे लेकिन राहुल जमे रहे और अपना 20वां अर्धशतक भी पूरा किया. अंत में वो टीम इंडिया को 121 रन तक पहुंचाकर नाबाद लौटे.

वहीं एशिया कप में जगह बनाने से चूकने वाले यशस्वी जायसवाल की शुरुआत धीमी रही. एक वक्त पर तो ये युवा ओपनर 37 गेंदों में सिर्फ 4 रन ही बना सका था. मगर बारिश के कारण कुछ देर खेल रुका और फिर जब शुरू हुआ तो जायसवाल ने बाउंड्री की बारिश कर दी. हालांकि, वो अच्छे मौके को भुनाने में नाकाम रहे और जेडन सील्स की गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं तीसरे नंबर पर आए साई सुदर्शन ने फिर अच्छा मौका गंवाया और जल्दी पवेलियन लौट गए. टेस्ट कप्तान के रूप में पहली बार घर में खेल रहे शुभमन गिल ने सधी शुरुआत की और राहुल के साथ पहले दिन नाबाद लौटे.