टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन अंदाज में वापसी करते हुए 2-1 की बढ़त ले ली है. गोल्ड कोस्ट में खेले गए चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. टीम इंडिया की इस जीत में ऑलराउंडर अक्षर पटेल और शिवम दुबे की बड़ी भूमिका रही. वहीं इस मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और जल्दी आउट हो गए. मगर टीम को इसके बावजूद जीत मिली और अब जीत के बाद एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें अभिषेक शर्मा को देखकर कप्तान सूर्यकुमार यादव कह रहे हैं कि वो आज घास खा रहे थे.
चौथे टी20 मैच में मिली जीत के बाद जब टीम इंडिया स्टेडियम से निकलकर अपनी बस की ओर जा रही थी, तभी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक को लेकर ये बात कही. स्वतंत्र पत्रकार विमल कुमार ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किया. मगर पूरा मामला है क्या? सूर्या ने आखिर अभिषेक के लिए क्या कहा और जो कहा भी तो वो क्यों कहा? चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं.
अभिषेक को घास खाने वाला शेर कहा
इस वीडियो में दिख रहा है कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपनी बस की ओर जा रहे हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा एक साथ आते हैं. कैमरा के सामने पहुंचते ही सूर्या कहते हैं, “कभी शेर को देखा है घास खाते हुए? आज शेर घास खा रहा था, धीरे-धीरे करके.” असल में सूर्या यहां पर अभिषेक को शेर बताते हुए उनकी बैटिंग का जिक्र कर रहे थे, जो वैसे तो धुआंधार बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इस मैच में वो भी तेजी से नहीं खेल पाए.
View this post on Instagram
चौथे टी20 में नहीं चला अभिषेक का बल्ला
गुरुवार 6 नवंबर को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग की और 167 रन बनाए. अपनी धुआंधार बैटिंग से दुनिया का दिल जीत चुके अभिषेक इस बार 21 गेंदों में सिर्फ 28 रन बना सके. अभिषेक को रन बड़े शॉट्स लगाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था. यहां तक कि पारी की दूसरी गेंद पर ही उनका कैच छूट गया था. इसके बाद भी वो जब तक क्रीज पर थे, वो अच्छे से शॉट्स कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते वो वैसी बैटिंग नहीं कर सके, जिसके लिए मशहूर हो गए हैं.
फिर भी टीम इंडिया को मिली जीत
सिर्फ अभिषेक ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाजों को भी यहां परेशानी का सामना करना पड़ा. शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए लेकिन इसके लिए 39 गेंदें खर्च कर डालीं. कप्तान सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने छोटी लेकिन बहुत तेज पारियां खेलीं, जिनके दम पर टीम इंडिया 167 रन तक पहुंच पाई. फिर यही हाल ऑस्ट्रेलिया का भी हुआ और उसके बल्लेबाज भी नाकाम ही साबित हुए, जिसके चलते पूरी टीम सिर्फ 119 रन पर ढेर हो गई और भारत ने ये मैच जीत लिया.