IND vs PAK Asia Cup Final Scenario: 9 सितंबर से यूएई में शुरू हुए एशिया कप 2025 में अब आखिरी के ही कुछ मुकाबले शेष रह गए हैं। ग्रुप स्टेज में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था लेकिन अफगानिस्तान, ओमान, यूएई और हांगकांग का सफर वहीं समाप्त हो गया, जबकि सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बनाई। इस राउंड में जो 2 टीमें टॉप पर रहेंगी, उनके बीच ही 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा।
मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ हारने के बाद, श्रीलंका का फाइनल खेलने का सपना लगभग टूट गया है, क्योंकि उसने अपने 3 में से 2 मैच गंवा दिए हैं और उसका आखिरी मैच टूर्नामेंट में अब तक अजेय चल रही भारतीय टीम से है। ऐसे में एशिया कप (Asia Cup) के फाइनल की रेस में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश की दावेदारी ही मजबूत नजर आ रही है। हालांकि, इनमें से कौन सी 2 टीमें आगे जाएंगी, इसका फैसला अगले दो मैचों में हो जाएगा।
आज भारत का सामना बांग्लादेश से होना है और अगर टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की तो फिर उसका फाइनल में स्थान पक्का हो जाएगा। वहीं कल बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच जो भी विजेता बनेगा, वो फाइनल में खेलेगा। एशिया कप (Asia Cup) में अभी तक भारत और पाकिस्तान की 2 बार भिड़ंत हो चुकी है। हालांकि, अभी एक बार फिर इनके बीच फाइनल में टक्कर देखने को मिल सकती है। यह कैसे संभव होगा, इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
Asia Cup के Final अभी तक नहीं हुई है भारत-पाकिस्तान की टक्कर
एशिया कप (Asia Cup) का इतिहास काफी पुराना है और इसका पहला संस्करण 1984 में खेला गया था। अब तक 16 संस्करण हो चुके हैं, जबकि 17वां जारी है। भारत ने अभी तक सबसे ज्यादा 8 बार (Most Times Asia Cup Winner) ट्रॉफी जीती है, वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार खिताब पर कब्जा जमाया है। इन दोनों टीमों के बीच एशिया कप में कई बार टक्कर हो चुकी है लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि भारत और पाकिस्तान ने अभी तक एक भी बार एशिया कप का फाइनल एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेला है।
Asia Cup WOW fact:
India & Pakistan have NEVER played in any Asia Cup final!
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) August 23, 2022
भारत-पाकिस्तान के बीच कैसा हो सकता है Asia Cup 2025 का फाइनल
एशिया कप 2025 के फाइनल (Asia Cup Final) में जगह बनाने के लिए भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच स्पर्धा है। फाइनल में सुपर 4 टॉप 2 टीमों को जगह मिलेगी। टीम इंडिया ने सुपर 4 में अभी सिर्फ 1 मैच खेला है और उसमें पाकिस्तान को मात दे दी थी। वहीं पाकिस्तान ने 2 मैच में 1 जीत और 1 हार का सामना किया है, जबकि बांग्लादेश ने अपने एकमात्र मैच में श्रीलंका को हराया था। तीनों ही टीमों के अंक समान हैं और नेट रन रेट भी प्लस में है।
भारत को एशिया कप के फाइनल (Team India Asia Cup Final Scenario) में जगह बनाने के लिए अपने शेष दो मैचों में से कम से कम एक मैच जीतना होगा, उसका नेट रन रेट अच्छा है। इसी वजह से दूसरे मैच में बड़ी जीत उसका फाइनल का टिकट पक्का कर सकती है। दूसरी तरफ पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि भारत के खिलाफ बांग्लादेश हार जाए और फिर 25 सितंबर को होने वाले मैच में वो खुद भी बांग्लादेश को हरा दे। इस स्थिति में पाकिस्तान 4 अंक के साथ फाइनल में पहुंच जाएगा।
FAQs
एशिया कप 2025 का फाइनल कब खेला जाना है?
एशिया कप 2025 के फाइनल की रेस में अभी कितनी टीमें शामिल हैं?
यह भी पढ़ें: Asia Cup के बीच मचा हड़कंप, ICC ने इस देश की मेंबरशिप की रद्द, अब कभी नहीं खेल पाएगी इंटरनेशनल क्रिकेट
The post आखिरकार इस समीकरण से हो गया तय, पहली बार Asia Cup के Final में होगी India-Pakistan की टक्कर appeared first on khelja.