आकाश कुमार ने किसके कहने पर मारे लगातार 8 छक्के, 11 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड?

हर काम की कोई ना कोई वजह होती है. मेघालय के खिलाड़ी आकाश कुमार ने भी अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में जो किया, उसके पीछे भी मकसद था. मगर वो मकसद उन्हें दिया किसने था? किसके कहने पर आकाश कुमार पहले तो रणजी ट्रॉफी में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. फिर लगातार 8 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए. और, देखते ही देखते उन्होंने 11 गेंदों पर फिफ्टी लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

आकाश कुमार ने किसके कहने पर किया धमाका?

आकाश कुमार ने इन सारे कारनामों को करने के लिए बस एक इनिंग चुनी. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक ऐसी पारी खेली, जिसमें ये सारे रिकॉर्ड समाहित रहे. मगर ऐसा किया किसके कहने पर? इस सवाल का जवाब मेघालय के कोच से जाकर जुड़ता है. कोच के कहने पर ही 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आकाश कुमार ने रिकॉर्डतोड़ पारी खेली.

कोच ने तेज खेलने का लाइसेंस क्यों दिया?

अब सवाल है कि इसके पीछे का मकसद क्या था? कोच ने उन्हें तेज खेलने का क्लियर मैसेज क्यों दिया था? तो इसके पीछे की वजह है मेघालय का अपनी इनिंग को जल्दी से जल्दी घोषित करना. मेघालय के कोच पारी घोषित कर अरुणाचल प्रदेश को बल्लेबाजी पर लाना चाहते थे. लेकिन, वैसा करने से पहले वो अपनी टीम के स्कोर बोर्ड 600 प्लस रन चाहते थे. उसी स्कोर को पाने के मकसद से उन्होंने आकाश कुमार को तेज खेलने को कहा.

आकाश कुमार की ताबड़तोड़ पारी का असर

आकाश कुमार ने भी टीम की जरूरत और कोच के मंसूबे को समझा और उसी के अनुसार खेला. नतीजा जो हुआ, उसमें पिछले सारे रिकॉर्ड बह गए. इतना ही नहीं मेघालय के 6 विकेट पर 628 रन बनाकर पारी घोषित करने के बाद अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी सिर्फ 73 रन पर सिमट गई. और वो टीम फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुई.