Rashid Khan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Sri Lanka vs Afghanistan) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में हो रहा है और इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने क्लीन गोल्ड होने के बाद भी DRS की मांग कर दी, जिसके बाद अंपायर ने जो रिएक्शन दिया वो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आउट होने के बाद भी Rashid Khan ने मांगा DRS

बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर रही थी और इस दौरान 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर नुवान थुसारा ने राशिद खान (Rashid Khan) को क्लीन बोल्ड कर दिया।
लेकिन राशिद (Rashid Khan) को लगा कि वो LBW आउट हुए हैं और अंपायर LBW आउट दे रहे हैं, जिसके बाद वो DRS की मांग करने लगे। मगर फिर अंपायर ने उनको कहा कि पीछे तो देखो इसके बाद उन्होंने देखा तो पता चला की किल्लियां बिखर गई हैं। उन्होंने जैसे ही यह नजारा देखा दुःखी मन से ग्राउंड से बाहर चले गए। लेकिन फैंस को हसने का एक पल दे गए।
Rashid Khan trying to take DRS for clean bowled decision.
And then he will start fighting with umpires. pic.twitter.com/EPwGKKqC9G— شیخ مجیب الرحمٰن (@sheen_mohnyiv) September 18, 2025
राशिद खान ने बनाए 24
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ इस मस्ट विन मुकाबले में अफगानिस्तानी कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 23 गेंद में 24 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और एक गगनचुंबी छक्का भी निकला। उनका स्ट्राइक रेट 104.35 का रहा। उनका विकेट 114 के स्कोर पर गिरा।
यह भी पढ़ें: एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत में हड़कंप! नशीली दवाओं के सहारे खेलता पकड़ा गया क्रिकेटर, ICC ने सुनाई कठोर सजा
अफगानिस्तान ने बनाए हैं कुल 169 रन
श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket team) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए हैं। अफगानी टीम के टॉप रन स्कोरर मोहम्मद नबी रहे। मोहम्मद नबी ने 22 गेंद में 60 रन की एक ऐतिहासिक पारी खेल टीम को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाया। नबी ने अंतिम ओवर में पांच छक्के जड़कर टीम को बेहतरीन स्थिति में पहुंचाया।
अब देखना होगा कि श्रीलंका क्रिकेट टीम इस मैच को जीत दिला पाएगी या फिर नहीं। मालूम हो कि अगर अफगानिस्तान की टीम इस मैच को जीत जाती है तो वो एशिया कप 2025 के सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जो कि इसके लिए एक काफी बड़ी उपलब्धि रहने वाली है।
6,6,6,6,6,1 BY MOHAMMED NABI IN THE SINGLE OVER
– HISTORY IN ASIA CUP
pic.twitter.com/iVUfO9e0gT
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 18, 2025
FAQs
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच कहां देखें?
यह भी पढ़ें: IND vs PAK Super Four, MATCH PREVIEW IN HINDI: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स
The post “अबे पीछे तो देख” क्लीन बोल्ड होने के बाद Rashid Khan ने मांगा DRS, तो अंपायर ने दिया ऐसा रिएक्शन appeared first on khelja.