Jay Shah: एशिया कप (Asia Cup) अब एशिया कप नही रह गया है, यह भारत पाकिस्तान के बीच विवादों का अड्डा बन गया है। टूर्नामेंट के दौरान भारत पाकिस्तान के बीच विवादों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।
पहले भारतीय टीम कप्तान ने पाकिस्तान से हाथ न मिलकर इस विवाद का आरंभ किया, फिर पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस राऊफ और साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में आपत्तिजनक इशारे करके इस विवाद को और हवा दी।
अब पाकिस्तान के दोनो खिलाड़ियों की आज आईसीसी के आगे पेशी है। अगर दोनो दोषी पाए गए तो आईसीसी चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) खुद इन दोनो को सजा सुनाएंगे।
Jay Shah ने हारिस-साहिबजादा की सजा की तय
सूर्यकुमार यादव के बाद अब पाकिस्तान के खिलाड़ी हारिस राऊफ और साहिबजादा फरहान की आईसीसी के सामने पेशी होने वाली है। भारत के खिलाफ सुपर- 4 मुकाबले के दौरान आपत्तिजनक इशारे के लिए बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों की शिकायत दर्ज की थी जिसकी सुनवाई अब होने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो हारिस रऊफ़ और शाहिबज़ादा फरहान को 21 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुई उनकी हरकतों के लिए आईसीसी आचार संहिता के तहत लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
जिसके बाद अब दोनो की सजा भी लगभग तय हो गई है। कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि आईसीसी हारिस पर एक मैच फीस का कुछ प्रतिशत जर्माना और साहिबजादा को फटकार लगा सकती है।
BREAKING
Haris Rauf and Shahibzada Farhan found guilty of Level 1 offence under ICC Code of Conduct for their actions during India-Pakistan clash on September 21
Rauf has also been fined a portion of his match-fees while Farhan has been reprimanded#AsiaCup2025 pic.twitter.com/eblWKUqjVh
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 26, 2025
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के वो 3 सुपरस्टार खिलाड़ी, जो वर्तमान समय में खेल रहे काउंटी, अंग्रेजों की सरजमीं में बजा रहे भारत का डंका
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच 21 सितंबर को सुपर- 4 का मैच खेला गया था जिसमें पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अपने अर्धशतक के बाद फायरिंग का सेलिब्रेशन किया था जोकि भारतीय टीम और फैंस को रास नहीं आया है। पाक खिलाड़ी यहीं नही रुके गेंदबाजी के समय हारिस राऊफ ने कुछ प्लेन गिरने का इशारा किया। जिसके बाद दोनो टीमों के बीच विवाद को और हवा दी। मैच के बाद बीसीसीआई ने हारिस राऊफ और साहिबजादा के खिलाफ आईसीसी को मेल किया। बोर्ड ने इस मेल में दोनो खिलाड़ियों का वीडियो भी अटैच किया था।
28 को फिर भिरने वाली है भारत-पाक
इन सभी विवादों के बाद भारत और पाकिस्तान को एक बार फिर से भिड़ना होगा। दरअसल भारत और पाकिस्तान को 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेलना है। जिसके लिए भारतीय टीम बेहद उत्साहित है। इससे पहले इस टूर्नामेंट भारत और पाक 2 बार भिड़े हैं और दोनो ही बार पाकिस्तान टीम को मुह की खानी पड़ी है। अब दोनो टीमों के बीच 28 सितबंर के बीच होने वाला यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
एशिया कप का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला जाना है?
भारत-पाक आखिरी बार किस फाइनल मैच में आमने सामने थी?
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबले के लिए भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी, सूर्या, सलमान, संजू, सैम, हार्दिक, फखर….
The post अपनी हरकतों की वजह से बुरे फंसे हारिस राऊफ और साहिबजादा फरहान, ICC चेयरमैन जय शाह ने सीधे सुनाई ये बड़ी सजा appeared first on khelja.