अचानक बल्ला छुपाकर भागने लगे अक्षर पटेल, भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बीच दिखा गजब नजारा

पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई लेकिन ये शुरुआत ऐसी रही, जिसकी भारतीय फैंस ने तो उम्मीद नहीं की थी. टीम इंडिया में लौट रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा एकदम फ्लॉप रहे और जल्दी पवेलियन लौट गए. वहीं कप्तान शुभमन गिल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. ऐसे वक्त टीम इंडिया ने ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्रमोट किया, ताकि ऑस्ट्रेलिया पर कुछ दबाव डाला जा सके. मगर इससे पहले कि अक्षर कुछ कर पाते, मैच में अचानक कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अपना बैट ही छुपाना पड़ गया और दौड़ने लगे. मगर आखिर ऐसा हुआ क्या, जो अक्षर को इस तरह से भागना पड़ गया?

रविवार 19 अक्टूबर को पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब पहला वनडे मैच शुरू हुआ तो फैंस को एक बात की खुशी थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को फिर से खेलते देखने का मौका मिलेगा. मगर साथ ही एक डर भी था और ये डर बाद में सच साबित हो गया. रोहित और कोहली ने तो फैंस को निराश किया ही लेकिन मैच के बीच बारिश के खलल की आशंका भी सच साबित हुई और 9वां ओवर खत्म होने से पहले ही बारिश आ गई.

ये वही ओवर था, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल आउट हुए थे और फिर अक्षर पटेल बैटिंग के लिए उतरे थे. मगर अक्षर ने इस ओवर की 4 गेंदों का सामना किया ही था कि अचानक तेजी से पर्थ में बारिश होने लगी. बस फिर क्या था, अंपायर्स ने खेल को रोकने का फैसला किया और सभी खिलाड़ी पवेलियन की ओर दौड़ने लगे. मगर इसमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचा अक्षर पटेल ने. असल में हुआ ये कि अक्षर ने अपने बैट को दोनों हाथों से छुपाने की कोशिश की और फिर दौड़ना शुरू किया. उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि बैट गीला न हो, जिसके कारण उसका इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता. अक्षर को इसमें सफलता मिली और वो बैट के साथ सुरक्षित पवेलियन लौट गए.