टीम इंडिया (Team India): एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने सभी विकेट खोकर 19.1 ओवरों में 146 रन बनाए।
इसके बाद भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों से उबरकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुकाबले को अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने मैच को 19.4 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 150 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने दोनों ही पारी के पहले पड़ाव में खराब खेल दिखाया लेकिन इसके बाद दूसरे पड़ाव में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की है।
रिंकू सिंह ने लगाया Team India के लिए विनिंग शॉट

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में हार्दिक पंड्या चोट की वजह से टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा रिंकू सिंह को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। यह पहला मौका था जब रिंकू सिंह को टीम इंडिया (Team India) की तरफ से एशिया कप में खेलने का मौका दिया गया था।
THE WINNING MOMENT IN ASIA CUP FINAL.
– it’s 8-0 against Pakistan, Winning everywhere. pic.twitter.com/WPyr8vFrQC
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 28, 2025
इस मुकाबले में इन्होंने सिर्फ एक गेंद का सामना किया और इस दौरान इन्होंने चौका लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई। रिंकू सिंह को टीम कॉंबिनेशन की वजह से टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जा रहा था। लेकिन जब इन्हें प्लेइंग 11 में मौका दिया गया तो इन्होंने अपनी उपयोगिता को पहले फील्डिंग और बाद में बल्लेबाजी करते हुए साबित कर दिया।
इसे भी पढ़ें – 19 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, 10 नॉन वेजेटेरियन खिलाड़ियों को मौका
जीत के बाद झूमते दिखाई दिए Team India के खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जैसे ही विनिंग शॉट लगाया वैसे ही क्रीज के दूसरे छोर पर मौजूद तिलक वर्मा ने सीधे जाकर रिंकू को गले लगा लिया और इसके बाद वो मैदान में घूम-घूमकर सेलिब्रेशन करने लगे। इसके बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय दल भी मैदान में आया और सभी ने आकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और तिलक वर्मा को गले लगाया।
चाहे कोच गौतम गंभीर हों या फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव हर एक शख्स ने तिलक वर्मा की ऐतिहासिक पारी की तारीफ की और उन्हें भारतीय टीम का हीरो बताया। जीत के बाद हमेशा गंभीर दिखने वाले कोच कोच गौतम गंभीर भी मुसकुराते हुए दिखाई दिए।
तिलक वर्मा ने खेली ऐतिहासिक पारी
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया (Team India) के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए तिलक वर्मा ने खास पारी खेली है। वर्मा जब क्रीज पर आए थे तो उस वक्त टीम का स्कोर 2 विकेटों के नुकसान पर 10 रन था। इसके बाद तिलक ने पारी को संभालते हुए पहले संजू सैमसन और बाद में शिवम दुबे के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां की और भारतीय टीम को 5 विकेटों से मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। तिलक वर्मा ने इस मैच में 53 गेदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 69 रनों की पारी खेली है।
FAQs
एशिया कप फाइनल में तिलक वर्मा ने कितने रन बनाए?
भारतीय टीम के लिए फाइनल में विनिंग शॉट किस बल्लेबाज ने खेला?
इसे भी पढ़ें – India vs Pakistan Match Stats: विराट कोहली से भी आगे निकले सूर्या, कुलदीप यादव और तिलक ने भी रचा इतिहास, मैच में बने टोटल 17 रिकॉर्ड
The post अंतिम गेंद पर चौका लगाकर रिंकू ने जिताया भारत को मैच, पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद मैदान पर चारों-ओर दौड़ते नजर आए इंडियन खिलाड़ी appeared first on khelja.