Yash Thakur and Yash Dhull Fight: विदर्भ और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप का मुकाबला एक झगड़े के साथ खत्म हुआ. नागपुर में खेले गए इस मुकाबले के आखिरी दिन रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ ने रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. मगर मैच खत्म होने से पहले दो युवा भारतीय खिलाड़ी ही आपस में भिड़ गए. हालात ऐसे हो गए थे कि हाथापाई की नौबत आती दिख रही थी. ये झगड़ा हुआ विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर और रेस्ट ऑफ इंडिया के बल्लेबाज यश ढुल के बीच.
नागपुर में रविवार 5 अक्टूबर को ईरानी कप के इस खिताबी मुकाबले का आखिरी दिन था. रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम 361 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन बारी-बारी से उसके विकेट गिरते जा रहे थे. ऐसे वक्त में दिल्ली के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज यश ढुल क्रीज पर जम गए. उन्होंने विदर्भ के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया और मानव सुथार के साथ एक बेहतरीन शतकीय साझेदारी करते हुए जीत की उम्मीदों को बरकरार रखा.
ठाकुर ने ढुल को शतक से रोका
यश ढुल बेहतरीन लय में दिख रहे थे और अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन तभी उनको झटका लग गया. 63वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए विदर्भ के पेसर यश ठाकुर की पहली ही गेंद पर यश ढुल (92) ने अपर कट लगाया लेकिन थर्ड मैन बाउंड्री पर कैच आउट हो गए. जैसे ही फील्डर ने कैच लपका, गेंदबाज यश ठाकुर जोर से चीखने लगे और विकेट का जश्न मनाने लगे. मगर इस दौरान वो अपना होश खो बैठे और सीधे ढुल के सामने जाकर आक्रामक तेवरों के साथ सेलिब्रेट करते दिखे.
pic.twitter.com/LwuqQrd4IA
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) October 5, 2025
मैदान में मचा घमासान
बस फिर क्या था, यश ढुल को गेंदबाज का ये बर्ताव पसंद नहीं आया और वो यश को जवाब देने लगे. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों एक-दूसरे की ओर बढ़ते हुए बहस करने लगे. यश ठाकुर खास तौर पर ज्यादा गर्म नजर आए और ऐसे में एक पल के लिए लगा कि दोनों के बीच मार-पीट शुरू हो जाएगी, उससे पहले ही अंपायर और विदर्भ के बाकी खिलाड़ियों ने गेंदबाज को रोक लिया. हालांकि, इसके बाद भी वो शांत नहीं हुए और दूसरी तरफ से निकल फिर ढुल को कुछ बोलते दिखे. मगर यश ढुल ने यहां पर वापस जाना शुरू किया और तब जाकर मामला शांत हुआ और आगे बढ़ा.