नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने पांचवां टी20 इंटरनेशनल मैच जीतकर श्रीलंका का सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी के दम पर 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए थे.
टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज पूरे ओवर खेलकर 160 रन तक ही पहुंच सके. श्रीलंका के लिए ओपनर हसिनी परेरा और तीन नंबर पर आईं इमेशा दुलानी ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम की जीत की उम्मीदें जरूर जगाईं, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दोनों को सही समय पर आउट कर भारत को हार के खतरे से उबारा.
भारत की अच्छी नहीं हुई थी शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट खोकर 175 रन जरूर बनाए, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. शेफाली वर्मा (5) और डेब्यूटेंट जी कमलिनी (12) के सस्ते में आउट होने के बाद एक समय भारत ने अपने 5 विकेट 77 रन पर खो दिए थे. हालांकि, हरमनप्रीत कौर ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने अमनजोत कौर (21) के साथ छठे विकेट के लिए 61 रन जोड़कर भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. हरलीन देओल (13), ऋचा घोष (5) और दीप्ति शर्मा (7) भी कम स्कोर पर आउट हो गईं थीं.

भारत ने पांचवां टी20 भी जीता
हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी
हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा. उनके अलावा अमनजोत कौर ने 21 रन का योगदान दिया. हरमनप्रीत के अलावा अंतिम दो ओवरों में अरुंधति रेड्डी ने तूफानी बैटिंग करते हुए भारत का स्कोर 170 के पार पहुंचाया. अरुंधति ने 4 चौके और एक छक्के के साथ 11 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए. स्नेह राणा 8 रन पर नाबाद रहीं. श्रीलंका के लिए कविशा दिल्हारी, रश्मिका सेववंदी और चमारी अटापट्टू ने दो-दो विकेट लिए. निमाशा मदुशानी ने एक विकेट चटकाया.
हसिनी-इमेशा ने की भरपूर कोशिश
लक्ष्य का पीछा करते हुए हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज हसिनी परेरा और इमेशा दुलानी ने टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए. एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका बड़ी आसानी से मुकाबला जीत लेगा, जब इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन की बेहतरीन साझेदारी की, लेकिन इमेशा के आउट होने के बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजी बिखर गई. उनके आउट होने के कुछ देर बाद हसिनी भी अपना विकेट दे बैठीं, जिसने श्रीलंका की जीत की उम्मीदें खत्म कर दीं. इमेशा और हसिनी ने अर्धशतक बनाए. इमेशा ने 50 रन की पारी खेली और हसिनी ने 65 रन बनाए.
दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास
अरुंधति रेड्डी ने श्रीलंका को पहला झटका जल्दी दिया, जिसके बाद भारतीय गेंदबाज 12वें ओवर तक विकेट के लिए तरसते दिखे. हालांकि, अमनजोत कौर ने इमेशा का विकेट लेकर भारत की जीत के दरवाजे खोल दिए. उनके बाद एक-एक करके गेंदबाजों ने विकेट झटकना शुरू किया और श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया. दीप्ति शर्मा ने मैच में जो एक विकेट लिया, वो ऐतिहासिक रहा. क्योंकि वह महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं. उनके नाम 152 विकेट दर्ज हो गए हैं, जिससे ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट का 151 विकेटों का वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया. दीप्ति, अमनजोत और अरुंधति के अलावा वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी और स्नेह राणा को भी एक-एक विकेट मिला.
शेफाली वर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द सीरीज
शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने तीन अर्धशतक लगाते हुए सीरीज में सबसे ज्यादा 241 रन बनाए. हरमनप्रीत कौर को 68 रन की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. यह हरमनप्रीत का इस फॉर्मेट में 12वां प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है, जिससे उन्होंने मिताली राज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. मिताली राज के नाम इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 12 बार यह अवॉर्ड हासिल किया.