Smriti Mandhana: स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं, कल ही रैंकिंग में एक नंबर की बल्लेबाज बनने वाली इस भारतीय ओपनर ने आज तहलका मचा दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यू चंडीगड़ में दूसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान उन्होंने तूफानी अंदाज में सैकड़ा जमा दिया।
भारतीय महिला टीम की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का कीर्तिमान स्मृति मंधाना के नाम ही था, अब उन्होंने दूसरे स्थान पर भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। एक और ख़ास बात यह भी है कि दोनों तेज शतक उन्होंने इसी वर्ष जड़े हैं, पहले आयरलैंड के खिलाफ 70 गेंदों में सैकड़ा जड़ा था। आज ऑस्ट्रेलिया का धुआं निकालते हुए मंधाना ने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया।
इसके अलावा, हरमनप्रीत कौर ने भी इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः 82 और 87 गेंदों में तेज़ शतक जड़े हैं। 2025 में कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जेमिमाह रोड्रिग्स ने भी 89 गेंदों में शतक बनाकर टीम के लिए कमाल किया था।
Smriti Mandhana टॉप टीम में शामिल
एक और दिलचस्प आंकड़ा यह है कि महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा एकदिवसीय शतक जड़ने के मामले में मंधाना का नाम तीसरे स्थान पर है। लिस्ट में टॉप नाम ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग का नाम है, उनके नाम 15 एकदिवसीय शतक हैं। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स हैं, उनके नाम 13 शतक हैं। स्मृति मंधाना 12 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
शतक जड़ने के बाद मंधाना आउट होकर चलती बनीं। उन्होंने 91 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन जमाए। इस दौरान 14 चौके और 4 धमाकेदार छक्के उनके बल्ले से आए। मंधाना के अलावा भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी दीप्ति शर्मा थीं, वह 40 रन बनाकर आउट हुईं। रिचा घोष ने भी 29 का योगदान दिया। इस तरह टीम इंडिया ने 292 रनों के कुल स्कोर पर आउट हो गई।