भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना के लिए जो दिन सबसे खास होने जा रहा था, उन्हें झटका दे गया. म्यूजिक डाइरेक्टर पलाश मुच्छल के साथ रविवार 23 नवंबर को शादी करने जा रहीं स्मृति को अचानक इसे टालना पड़ा क्योंकि शादी वाले दिन उनके पिता को दिल का दौरा पड़ गया, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. मगर सिर्फ पिता ही नहीं बल्कि स्मृति के मंगेतर पलाश की भी शादी से पहले अचानक हल्की तबीयत बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें भी अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर से जांच करवाई गई.
(खबर अपडेट हो रही है)