इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ताजा टी20I रैंकिंग जारी कर दी है. एशिया कप 2025 के चलते इस बार रैंकिंग में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 926 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नया रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हार्दिक पंड्या ने नंबर-1 की कुर्सी गंवा दी है. पाकिस्तान के युवा खिलाड़ी सैम अयूब अब सबसे आगे निकल गए हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि सैम अयूब एशिया कप में बतौर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे थे.
पाकिस्तान के सैम अयूब बने नंबर 1
आईसीसी की टी20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान के युवा ऑलराउंडर सैम अयूब की हो रही है. इस बल्लेबाज और पार्ट-टाइम ऑफ स्पिनर ने भारत के स्टार हार्दिक पंड्या को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. सैम अयूब चार पायदान चढ़कर पहले स्थान पर पहुंचे हैं. उनके नाम 241 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जो हार्दिक पंड्या के 233 पॉइंट्स से महज आठ पॉइंट्स ज्यादा हैं. बता दें, पंड्या टूर्नामेंट का फाइनल मैच नहीं खेले थे, जिसके चलते उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा.
एशिया कप में सैम का प्रदर्शन बल्ले से निराशाजनक रहा था, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल किया था. सात मैचों में आठ विकेट लेते हुए उन्होंने 6.40 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए थे. हालांकि बल्लेबाजी में वह सिर्फ 37 रन ही बना सके, औसत चार से नीचे रहा, जिसमें चार बार शून्य पर आउट होना शामिल है. लेकिन उनकी गेंदबाजी ने रैंकिंग में उन्हें ऊपर पहुंचा दिया है. वह इस टूर्नामेंट में अपनी टीम के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज भी रहे थे.
टॉप 10 में अक्षर पटेल की एंट्री
आईसीसी की टी20 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में भारत के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी फायदा हुआ है. वह एक स्थान की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनके रेटिंग पॉइंट्स 175 हैं. वहीं, शिवम दुबे भी 22 स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके लिए भी ये टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा था.