Mohammad Yousaf ने टीवी पर सूर्यकुमार यादव को दी गाली
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousaf) ने लाइव टीवी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को गंदी गाली देते हुए उन्हें सूअर कहा है. एंकर के बार-बार समझाने के बावजूद भी मोहम्मद युसूफ अपनी ओछी हरकत से बाज नही आया और भारतीय कप्तान को सूअर कुमार यादव कहा.
भारतीय कप्तान के बारे में ऐसे शब्द बोलने के बाद मोहम्मद युसूफ (Mohammad Yousaf) की हर जगह आलोचना हुई. भारतीय पूर्व खिलाड़ियों ने भी मोहम्मद युसूफ की आलोचना की और कहा कि किसी के लिए लाइव टीवी पर ऐसे शब्द का इस्तेमाल करना खराब मानसिकता का कारण है.
Mohammad Yousaf ने दी इस पर सफाई
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के उपर इस तरह का स्टेटमेंट देने के बाद मोहम्मद युसूफ ने ट्वीटर पर इस पर सफाई दी. मोहम्मद युसूफ ने कहा कि मेरा लक्ष्य किसी की भावना को आहत करना नही था. मै किसी ऐसे खिलाड़ी का अनादर करना नही चाहता था कि जुनून और शालीनता से अपने देश के लिए क्रिकेट खेल रहा है.
हालांकि मोहम्मद युसूफ ने जो कुछ कहा वो कहीं से भी माफी नही लग रही थी, मोहम्मद युसूफ ने अपने ट्वीटर पोस्ट से भारतीय दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान पर भी तंज कसने की कोशिस की है. मोहम्मद यूसुफ ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा
“मेरा इरादा किसी भी ऐसे खिलाड़ी का अनादर करने का नहीं था, जो अपने देश के लिए पूरे जोश और शालीनता से खेलता है. लेकिन जब इरफ़ान पठान ने कहा कि शाहिद खान अफ़रीदी कुत्ते की तरह भौंक रहे हैं, तो भारतीय मीडिया और लोग उनकी तारीफ़ क्यों कर रहे थे? क्या गरिमा और सम्मान की बात करने वाले सभी लोगों को इसे नकारना नहीं चाहिए था?”