साल 2025 के लिए India के तीनों फॉर्मेट के 4 कप्तान-उपकप्तान घोषित, जानें किनके पास रहेगी ये अहम जिम्मेदारियां

Four captains and vice-captains of all three formats of India declared for the year 2025, know who will have these important responsibilities.

India – दरअसल, साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास साबित हो रहा है, क्योंकि इस साल टीम इंडिया (India) ने तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान और उप-कप्तान की जोड़ी के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। भारत की टेस्ट, ODI और T20 टीमों के नेतृत्व में अलग-अलग चेहरों का आना इस बात को दिखाता है कि भारतीय (India) क्रिकेट अब नई दिशा और सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। तो आइये विस्तार में जानते है कि किस फॉर्मेट में किस कप्तान उपकप्तान का पलड़ा भरी है। 

टेस्ट में गिल और पंत बतौर कप्तान-उपकप्तान 

साल 2025 के लिए India के तीनों फॉर्मेट के 4 कप्तान-उपकप्तान घोषित, जानें किनके पास रहेगी ये अहम जिम्मेदारियां 2इसमें कोई दो राय नहीं है कि टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने बतौर कप्तान इंग्लैंड सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। आकड़ो की बात करे तो 6 टेस्ट मैचों की कप्तानी में उन्होंने भारत को 2 मैच जिताए, 3 हारे और 1 ड्रा खेला। साथ ही गिल का व्यक्तिगत प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा, उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 754 रन ठोके, जिसमें 4 शतक शामिल थे। और तो और एजबेस्टन टेस्ट की 269 रनों की पारी लंबे वक्त तक याद रखी जाएगी।

Also Read – क्रिकेट से लेकर करोड़ों की कमाई तक……जानिए कैसे जीते हैं लग्जरी लाइफ एंडी पायक्रॉफ्ट

गिल (Shubhman Gill) ने कप्तानी डेब्यू सीरीज में ही “प्लेयर ऑफ द सीरीज” बनकर अपनी काबिलियत साबित कर दी। तो वहीं उनके साथ उपकप्तान के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी किसी से कम नहीं रहे। पंत (Rishabh Pant) ने सीरीज में 416 रन बनाए, औसत 83.20 रहा, 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े। रिकॉर्ड के हिसाब से उन्होंने विकेटकीपिंग में 150 से ज्यादा कैच पूरे किए और टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का नया भारतीय रिकॉर्ड भी बनाया। इस तरह टेस्ट फॉर्मेट में गिल-पंत की जोड़ी भारत (India) के लिए बेहद मजबूत और भरोसेमंद साबित हुई।

T20 में सूर्या और गिल का दबदबा  

तो वहीं T20 इंटरनेशनल की कप्तानी साल 2025 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में रही। सूर्या (Suryakumar Yadav) ने 25 मैचों में से 21 जीतकर 84% की शानदार जीत का प्रतिशत दर्ज किया, जो उन्हें भारत (India) के सबसे सफल टी20 कप्तानों में खड़ा करता है। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया (India) ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमों को हराया। साथ ही 2025 एशिया कप (Asia Cup) में भी भारत ने ग्रुप स्टेज के सभी मैच जीतकर सुपर-4 में जगह बनाई।

तो वहीं इस दौरान गिल (Shubhman Gill) ने उपकप्तान की भूमिका निभाई और खुद बैट से योगदान दिया। आकड़ो की बात करे तो उन्होंने 6 मैचों में दो अर्धशतक जड़े और ओपनिंग में टीम को ठोस शुरुआत दी। कप्तान सूर्या (Suryakumar Yadav) और उपकप्तान गिल (Shubhman Gill) की जोड़ी ने साबित कर दिया कि भारत (India) की T20 टीम में स्थिरता और आक्रामकता दोनों का बेहतरीन संतुलन मौजूद है।

ODI में रोहित और गिल का जलवा 

ODI क्रिकेट में अब भी भारत (India) का भरोसा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर टिका है। 2025 तक रोहित (Rohit Sharma) ने 56 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 42 जीत दर्ज कीं और 75% की जीत प्रतिशत बनाए रखा। उनकी कप्तानी में भारत (India) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती और कई द्विपक्षीय सीरीज में विरोधियों को मात दी। रोहित (Rohit Sharma) भारत (India) के सबसे सफल ODI कप्तानों में गिने जाते हैं।

और उनके साथ उपकप्तान के तौर पर शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने अहम भूमिका निभाई। गिल (Shubhman Gill) ने बल्लेबाजी में निरंतरता दिखाई और रणनीति में रोहित का सहयोग किया। लिहाज़ा, दोनों की जोड़ी ने भारत (India) को लगातार मजबूत बनाए रखा और 2025 में कई ऐतिहासिक जीत दर्ज कीं।

संछेप में 

इससे स्पष्ट है कि साल 2025 में भारत की टेस्ट, ODI और T20 टीमों को अलग-अलग कप्तान-उपकप्तान की जोड़ी ने मजबूती दी है। टेस्ट में शुभमन गिल (Shubhman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant), T20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और गिल, जबकि ODI में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गिल की जोड़ी ने अपने-अपने फॉर्मेट में शानदार काम किया।

साथ ही ये चारों मिलकर भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करते हैं और आने वाले टूर्नामेंटों में भारत (India) को जीत की राह दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Also Read – Team India के लिए बहुत बड़ा झटका, अगले 10 मैचों से Rishabh Pant हुए बाहर, ये विकेटकीपर करेगा रिप्लेस

FAQs

साल 2025 में भारत के टेस्ट कप्तान और उपकप्तान कौन हैं?
टेस्ट में शुभमन गिल कप्तान हैं और ऋषभ पंत उपकप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
भारत की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी किसके पास है?
वनडे में रोहित शर्मा कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान हैं, जबकि टी20 में सूर्यकुमार यादव कप्तान और गिल उपकप्तान हैं।

The post साल 2025 के लिए India के तीनों फॉर्मेट के 4 कप्तान-उपकप्तान घोषित, जानें किनके पास रहेगी ये अहम जिम्मेदारियां appeared first on khelja.