ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया को अपने घर पर साउथ अफ्रीका का सामना करना है. दोनों टीमों के बीच सबसे पहले 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होने जा रही है. इस सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होना है. इसी बीच टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी पर बड़ा अपडेट सामने आया है. ये खिलाड़ी चोट से ठीक होकर भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने जा रहा है. इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए चुना जाना तय माना जा रहा है.
टीम इंडिया में होगी इस खिलाड़ी की वापसी
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड चुन लिया गया है, अब बस ऐलान होना बाकी है. इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत की टेस्ट टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पिछली टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वह जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पैर में लगी चोट से उबर रहे थे. हालांकि, उन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए खेलकर मैदान पर वापसी की और अब टीम इंडिया में एंट्री के लिए तैयार हैं.
ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए एन जगदीशन की जगह शामिल किया जाएगा, जो पिछली सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. इंग्लैंड दौरे पर भी पंत के चोटिल होने के बाद एन जगदीशन को ही टीम में शामिल किया गया था. लेकिन साउथ अफ्रीका सीरीज से उनका बाहर होना तय माना जा रहा है. बता दें, पंत ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच में भारत ए की कप्तानी करते हुए उन्होंने अपनी मैच फिटनेस साबित की थी.
बिना डेब्यू के होंगे बाहर
एन जगदीशन ने पिछले कई समय से घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं. जिसके चलते वह टीम इंडिया में भी अपनी जगह बना सके हैं, लेकिन वह अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं कर सके हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका में जगदीशन मौका ना मिलने का मतलब है कि उन्हें अपने डेब्यू के लिए और इंतजार करना होगा. वह फिलहाल रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं.